नोट फटे होने का झांसा : बैंक में साढ़े 14 हजार की उठाईगिरी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव @खबर24×7 जिले में उठाईगिरी करने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय है। मंगलवार को चिचोला स्थित जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालकर गिनती कर रहे एक बुजुर्ग किसान से अज्ञात आरोपी ने कुछ नोट खराब होने का हवाला देकर साढ़े 14 हजार रुपए उठाईगिरी कर मौके से फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान की शिकायत पर चिचोला पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
चिचोला क्षेत्र के महाराजपुर निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग किसान मंगलवार को चिचोला स्थित जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आया था। बुजुर्ग किसान बैंक से लगभग 50 हजार रुपए निकालने के बाद उसकी गिनती कर रहा था। इस दौरान एक अज्ञात आरोपी किसान के सामने आया और कुछ नोट फटे व खराब होने की बात कही।
इस दौरान बुजुर्ग किसान सामने खड़े आरोपी को नोट के गिनती करने उसके हाथ में दे दिया। आरोपी इस दौरान करीब 14 हजार 500 रुपए की उठाईगिरी कर मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग किसान ने नोटों का फिर से गिनती की तो साढ़े 14 हजार रुपए कम मिले।
इस दौरान अज्ञात आरोपी नोट फटे व खराब होने का झांसा देकर रकम लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। चिचोला पुलिस बैंक पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी है।