Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

शिव भक्ति की अनूठी मिसाल डाक बम कृष्णा दीदी कवर्धा से पहुंची गंडई, हुआ स्वागत, 40वी बार पूरी कर डाक बम यात्रा

A unique example of Shiva devotion, Dak Bam Krishna Didi reached Gandai from Kawardha, was welcomed, शिव भक्ति की अनूठी मिसाल डाक बम कृष्णा दीदी कवर्धा से पहुंची गंडई, हुआ स्वागत, 40वी बार पूरी कर डाक बम यात्रा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // सावन के इस पवित्र महीने में हर सनातनी के द्वारा और शिवालियों में शिव पूजा जारी रहती है, ऐसे में शिव भक्त भोले बाबा को खुश करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

कृष्णा दीदी 21 अगस्त को कवर्धा से राजनांदगांव जा रही थी इसी दौरान वह गंडई के तिरंगा चौक में सुबह 9 बजे जैसे पहुंची वैसे ही सनातनी, धर्म समुदाय के लोगों ने मुख्य चौक पर कृष्णा दीदी का पुष्पहार से स्वागत किया गया, कृष्णा दीदी 72 वर्ष बिहार के मुजफरपुर की रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका है।

Sachin patel study point

A unique example of Shiva devotion, Dak Bam Krishna Didi reached Gandai from Kawardha, was welcomed, शिव भक्ति की अनूठी मिसाल डाक बम कृष्णा दीदी कवर्धा से पहुंची गंडई, हुआ स्वागत, 40वी बार पूरी कर डाक बम यात्रा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आपको बता दे की यह दीदी सुल्तान गंज से गंगा जल लेकर देवधर 108 किमी 24 घंटे के अंदर जल चढ़ाते हैं, उसे डाक बम कहा जाता है। कृष्णा बम 1982 से लगातार प्रति वर्ष 108 किलोमीटर दौड़ते हुए बाबा बैजनाथ में जल चढ़ाते आ रही हैं।

कृष्णा बम 108 किलोमीटर के यात्रा को पैदल 12 से 15 घंटे में दौड़ते,नाचते, गाते हुए तय कर लेती हैं। इसलिए उसे डाक बम भी कहते हैं।

स्वागत के दौरान संजू सिंह चंदेल, भिग्येश यादव, रणजीत सिंह चंदेल, श्यामपाल ताम्रकार, सूरज नामदेव, जैकी सिंघानिया, सूरज पांडे, धरमू पटेल, दिनेश शर्मा ,अशोक छबीलानी, ऋषि देवांगन, विनोद बघेल, संतोष यादव, विनोद नामदेव, महेंद्र साहू, भानु दीक्षित सहित धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!