छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// 21 अगस्त बुधवार को समस्त अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति गंडई के तत्वाधान में नगर बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें नगर के सभी व्यापारी सहीत अन्य लोगों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखकर भारत बंद का भरपूर समर्थन दिया।
ज्ञात हो की गत 01 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग में आरक्षण में वर्गीकरण क्रीमीलेयर निर्धारित करने का अधिकार राज्यों को देने का निर्णय पारित किया है इस निर्णय से देश भर के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं इस फैसले को लेकर पूरे भारत बंद के आह्वान किया गया था, जिसका आज गंडई नगर में भरपूर समर्थन देखने को मिला, अनुसूचित जाति, जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति गंडई ने थाना प्रभारी भीमसेन यादव को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग दिल्ली, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र व्यवहार ज्ञापन के माध्यम से किया है। इस दौरान समाज के युवाओं ने सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को साथ में लेकर भी घुमाया।

इस बंद के समर्थन और ज्ञापन सौंपने के दौरान दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी शत्रुहन कुर्रे, शिव कुर्रे, राजेश चतुर्वेदी, चंद्रेश महिलाँगे ,सुमन पाटले, राकेश टंडन, अमित टंडन, विक्की कुर्रे, धर्मेंद्र बघेल, तुलसीदास रात्रे, विक्की टंडन, नीलकमल रोडगे, कन्हैया कुर्रे, नीलम चतुर्वेदी, करणदास मारकंडे, कुंवर सिंह मारकंडे ताराचंद बंजारे, आयस वाहने, संदीप, निखिल बघेल, पुनाराम मिरचे, दिनेश सहित अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवा शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
