ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने ठोंका, हुई मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश यादव (37 वर्ष), निवासी ग्राम मदनपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राजेश यादव अपने ससुराल ग्राम डोकरभांठा आया हुआ था। लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। ![]()
मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के भीतर से भारी वाहनों का तेज गति से गुजरना आम बात हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका है।


