Breaking
Sun. Dec 28th, 2025

नगरीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्ति

नगरीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्तिAam Aadmi Party takes a big decision for the urban body elections, appoints in-charges
खबर शेयर करें..

नगरीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्ति

प्रदेश मे एक नगर पालिका परिषद बोदरी और कई वार्डो के के जीत के बाद जबरदस्त उत्साह मे आम आदमी पार्टी -उत्तम जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी, आप

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। प्रदेश मे एक नगर पालिका परिषद बोदरी और कई वार्डो में जीत के बाद उत्साह से भरी आम आदमी पार्टी ने आने वाले वर्ष 2026 के नवम्बर में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी को लेकर कमर कस ली है।

पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने प्रदेश में अपनी मजबूत और आम जनता के कार्यों के लिए समर्पित साथियों की टीम को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उत्तम जायसवाल ने कहा है कि पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक व प्रदेश सह प्रभारी मुकेश अहलावत ने निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की थी जिसमे उन्होंने प्रदेश के पदाधिकारियों को निकाय चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने को निर्देशित किया था। हमने नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रभारी तय कर दिए हैं और हमने मजबूत संगठन बना कर पूरी तैयारी के साथ इस बार मैदान में उतारा है ।

कांग्रेस-बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है जनता 

उन्होंने कहा है कि इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय स्तर के नेताओँ का आगमन निकाय चुनाव में होगा वे प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे जो अभी तक नही हुआ है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी इस निकाय चुनाव में सारे समीकरण को संतुलित कर आगे बढ़ेगी।

 चूंकि चुनाव में अभी काफी समय है कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। हम जनता के लिए एक बेहतर विकल्प के साथ इस चुनाव में जाएंगे,संघर्ष करेंगे और प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में इस बार जनता हमे अपना आशीर्वाद जरूर देगी।

प्रदेश के पदाधिकारियों ने चरणबद्ध तरीके से योजना बना ली है जिसे 5 चरणो में विभाजित किया गया है। निकाय चुनाव से लेकर चुनाव आचार संहिता लगने तक सारी योजना बन चुकी है और जल्द ही प्रभारियों की बैठक कर योजना में अमल किया जाएगा और निश्चित ही आने वाले वर्ष में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी के तौर पर आम जनता के मुद्दों को उठाते हुए चुनावों में जनता के आशीर्वाद से बड़ी जीत का परचम लहरायेगी।नगरीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्तिAam Aadmi Party takes a big decision for the urban body elections, appoints in-charges

इन्हे बनाये गए प्रभारी 

आम आदमी पार्टी ने निम्नलिखित प्रभारियों की नियुक्ति की है जो इस प्रकार है..

नगर निगम 

बीरगांव नगर निगम में विकास पाण्डेय, भिलाई नगर निगम डॉ.एस.के.अग्रवाल, भिलाई चरौदा नगर निगम- देविंदर सिंह भाटिया, संजीत विश्वकर्मा-रिसाली। 

नगर पालिका परिषद 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ नगर पालिका परिषद में अभिषेक मिश्रा-सारंगढ़, रमाशंकर मिश्रा- बैकुंठपुर, जगलाल राठिया-शिवपुरचरचा, अजय रामटेके-जामुल, मनोज गुप्ता- खैरागढ़। 

नगर पंचायत 

नगर पंचायत में प्रियंका शुक्ला-बम्हनीडीह, मनोज दुबे-प्रेमनगर, सीताराम मानिकपुरी-शिवनंदनपुर, घनश्याम चंद्राकर-पलारी, पवन चंद्रवंशी-मारो, भूपेश तिवारी-घुमका, सुरेश कवासी-कोंटा, तेजेंद्र तोडेकर-नरहरपुर, समीर खान-भैरमगढ़ और सतीश मंडावी-भोपालपटनम का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Aam Aadmi Party takes a big decision for the urban body elections, appoints in-chargesनगरीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्ति




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!