दिवाली खुशी के बीच किराना दुकानों में लगी आग..लाखों का सामान जलकर हुआ खाक..परिवार ने भागकर बचाई जान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गरियाबंद // जिले के छुरा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में दिवाली की खुशी के बीच किराने की दुकानों मे आग लग गया जिसमे एक परिवार ने जान भागकर बचाई। मामला छुरा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव में हरि साहू की किराना दुकान में घटित हुआ।
आगजनी के समय दुकानदार का परिवार पूजा कर रहा था। बताया जा रहा है कि जब एक ग्राहक को सामान दिया जा रहा था, उसी समय दुकान में रखे पेट्रोल के केन से पेट्रोल फैल गया। पेट्रोल के दीपक के संपर्क में आते ही आग भड़क गई और पूरे दुकान में फैल गई।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिवार को जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इस आगजनी में मोबाइल समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
Amidst the Diwali celebrations, fire broke out in grocery shops..goods worth lakhs burnt to ashes..family saved their lives by running away