Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल

भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल
खबर शेयर करें..

वनांचल के बेलगांव और ठाकुटोला में मोर आवास के लिये भाजपा ने लगाया चौपाल

विज्ञापन..

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज साल्हेवारा मंडल के ग्राम बेलगाव एवं ठाकुरटोला में नुक्कड़ सभा के माध्यम से चौपाल लगाकर पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. श्री जंघेल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री की अभिनव योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को फेल करने का प्रयास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया है. जिससे आज ग्रामीणों को आवास से वंचित होना पड़ा है जिसका विरोध ग्रामवासियो को करने का आह्वान किया और आंदोलन में आने का आमंत्रण दिया. PM Awas, bjp

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

श्री जंघेल ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार ने गरीबो के हक जो आवास केंद्र द्वारा मिल रहे थे उसे वापस कर दिया जिससे लोग आवास से वंचित हो गये इसका विरोध उनके ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने इसका विरोध किया और इस्तीफा ग्रामीण मंत्रालय से दे दिया.भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
    इसे भी पढ़ेंराष्ट्रीय युवा महोत्सव में KCG जिले के गेड़ी नृत्य व नाचा गीत दल का हुआ चयन

श्री जंघेल ने सभी से मुख्यमंत्री के नाम पर सबको आवास की मांग के लिये आवेदन पत्र भी भरवाया. इस दौरान ग्राम लमरा के प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल जाकर हालचाल जाना जहाँ पर स्कूल में टीचर की कमी व भवन का हालत जर्जर हालत को देखा और इस संबंध मे जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या का निदान करने का चर्चा किया साथ ही ग्राम अचानकपुर मे आयोजित होने वाले रामकथा की तैयारी का भी ग्रामवासियो से मिल कर जयाजा लिया. साथ मे भाजपा सालहेवारा मंडल के महामंत्री मुकचंद नायक, उपाध्यक्ष आंनद पटेल, युवा मोर्चा के जानी मसखरे, भुनेश्वर सेन, राम स्वरूप यादव, देव लाल साहू, रामगाुलाल रजक, सुरेश विश्कर्मा, कोमल धुर्वे, हेमंत यादव, फिरतु मेरावी, समारु राम, परदेशिन बाई आदि उपस्थित थे. PM Awas, bjp

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!