Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल

भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल
खबर शेयर करें..

वनांचल के बेलगांव और ठाकुटोला में मोर आवास के लिये भाजपा ने लगाया चौपाल

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज साल्हेवारा मंडल के ग्राम बेलगाव एवं ठाकुरटोला में नुक्कड़ सभा के माध्यम से चौपाल लगाकर पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. श्री जंघेल ने कहा की देश के प्रधानमंत्री की अभिनव योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को फेल करने का प्रयास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया है. जिससे आज ग्रामीणों को आवास से वंचित होना पड़ा है जिसका विरोध ग्रामवासियो को करने का आह्वान किया और आंदोलन में आने का आमंत्रण दिया. PM Awas, bjp

Sachin patel study point

श्री जंघेल ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार ने गरीबो के हक जो आवास केंद्र द्वारा मिल रहे थे उसे वापस कर दिया जिससे लोग आवास से वंचित हो गये इसका विरोध उनके ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने इसका विरोध किया और इस्तीफा ग्रामीण मंत्रालय से दे दिया.भूपेश सरकार ने किया है पीएम आवास योजना को फेल करने का प्रयास ..गरीबो के हक को किया वापस: कोमल जंघेल

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ेंराष्ट्रीय युवा महोत्सव में KCG जिले के गेड़ी नृत्य व नाचा गीत दल का हुआ चयन

श्री जंघेल ने सभी से मुख्यमंत्री के नाम पर सबको आवास की मांग के लिये आवेदन पत्र भी भरवाया. इस दौरान ग्राम लमरा के प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल जाकर हालचाल जाना जहाँ पर स्कूल में टीचर की कमी व भवन का हालत जर्जर हालत को देखा और इस संबंध मे जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या का निदान करने का चर्चा किया साथ ही ग्राम अचानकपुर मे आयोजित होने वाले रामकथा की तैयारी का भी ग्रामवासियो से मिल कर जयाजा लिया. साथ मे भाजपा सालहेवारा मंडल के महामंत्री मुकचंद नायक, उपाध्यक्ष आंनद पटेल, युवा मोर्चा के जानी मसखरे, भुनेश्वर सेन, राम स्वरूप यादव, देव लाल साहू, रामगाुलाल रजक, सुरेश विश्कर्मा, कोमल धुर्वे, हेमंत यादव, फिरतु मेरावी, समारु राम, परदेशिन बाई आदि उपस्थित थे. PM Awas, bjp


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!