Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

मतदान का संदेश देने बरसते पानी में निकाली बाईक रैली..नवविवाहिता मतदाताओं हुआ सम्मान..मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ

मतदान का संदेश देने बरसते पानी में निकाली बाईक रैली..नवविवाहिता मतदाताओं हुआ सम्मान.. मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के नेतृत्व में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई और स्वीप के विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी अंकिता शर्मा, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित हुए।

बरसते पानी में निकली बाइक रैली 

केसीजी कलेक्टोरेट परिसर से बरसते पानी मे बाईक रैली निकालकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करें कि वो मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर सकें। (इसके पहले कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार में बने सेल्फी जोन में दिव्यांगों की उपस्थिति में सेल्फी लेकर स्वीप कार्यक्रम का प्रचार किया गया। बाईक रैली कलेक्टोरेट परिसर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड, तुरकारीपारा रोड होते हुए स्व. दिलीप सिंह मंगल भवन, खैरागढ़ में जाकर सभा के रूप में स्वीप के विविध आयोजन के लिए परिवर्तित हो गया।

Sachin patel study point

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नवविवाहिता मतदाताओं हुआ सम्मान और दिलाई गई शपथ

कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन और स्वीप प्रभारी आभा तिवारी के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा जिले के नवविवाहिता मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।इन्हें मंच पर डोली में बैठाकर कलेक्टर व एसपी ने सुहाग पुड़ा देकर सम्मानित और परिवार सहित मतदान करने प्रेरित किया गया। इनके पश्चात कलेक्टर के द्वारा सभा में उपस्थित सभी को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग करने शपथ गया। इस दौरान नव-मतदाताओं, नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की शपथ ली।

मतदान का संदेश देने बरसते पानी में निकाली बाईक रैली..नवविवाहिता मतदाताओं हुआ सम्मान.. मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ

पंथी व सुआ गीत में थिरके कलेक्टर व एसपी, नव-मतदाताओं को किया प्रोत्साहित

केसीजी कलेक्टर व एसपी ने युवाओं व नव-मतदाताओं को किया प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंथी व सुआ गीत में कलाकारों के साथ थिरकते हुए समां बांध दिया। प्रेस से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि – बरसते पानी मे इतनी बड़ी संख्या में युवाओं और नव-मतदाताओं की सहभागिता और उपस्थिति इस बात का सबूत है कि यहां के मतदाता जागरूक हो चुके हैं। अंत मे महिला समूहों द्वारा बनाएं गए छत्तीसगढ़ी व्यंजन-पकवान और आचार-पापड़ गोबर की राखी आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसे सी-मार्ट में बिक्री के लिए रखने निर्देश दिया।

प्रशासन के सभी आला अफसर हुए उपस्थित

स्वीप के विविध कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डी. इस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, स्वीप नोडल व संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, एसडीओपी लालचंद मोहले, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, राजेश देवदास, नवपदस्थ तहसीलदार प्रीति लारोकर, आर.के. जाम्बुलकर, आर.एस. टंडन, गणेश राम वर्मा, डॉ. मक़सूद, सहायक नोडल के.के.वर्मा सहित बड़ी संख्या में मतदाता, अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया के लोग उपस्थित थे।

Bike rally taken out in raining water to give the message of voting..Honored to newly married voters..Oath administered to exercise franchise



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!