Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

अघोषित बिजली कटौती: फॉल्ट सुधार में देरी..हलाकान हुए नगरवासी

अघोषित बिजली कटौती: फॉल्ट सुधार में देरी..हलाकान हुए नगरवासी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नवगठित गंडई जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती आम हो गई है। उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। एक बार बिजली गुल होने के बाद लोगों को पता ही नहीं होता कि वो दोबारा कब आएगी। अभी हाल फिलहाल महीनों से एक दिन में दर्जनों बार लाइट गुल हो रही है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायत आने के बाद भी अघोषित बिजली कटौती जारी है।

बिना किसी पूर्व सूचना के कई घंटों तक बिजली बंद रहने से लोग परेशान हैं। विभाग द्वारा कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड सेडिंग के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है। छोटे फाल्ट के चलते यहां लोगों को आधी रात परेशान होना पड़ता है।

विज्ञापन..

ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों में अचानक सुबह-शाम बिजली कटौती होने से ट्यूबवेल घंटों देर तक बंद रहने की खबर है। ऐसे में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ता है। अभी सावन-भादो मुख्य बारिश का मौसम होता है। ऐसे में कई जगहों पर छोटे फाल्ट भी आ जाते हैं। इन्हे सुधारने के नाम पर कई घंटे तक बिजली बंद कर दी जाती है। इससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं। खासतौर पर रात में अचानक लाइट बंद कर देने से और रात भर बिजली नहीं आने से लोगों को रतजगा करना पड़ता है। भादो के महीने में उमस भरी गर्मी से बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती से लोगों में बिजली विभाग के प्रति जमकर नाराजगी देखी जा है। अघोषित बिजली कटौती: फॉल्ट सुधार में देरी..हलाकान हुए नगरवासी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बार बार ब्रेक डाउन होने की वजह से बिजली गुल हो रही थी। सुधार लिया गया है। लो-वोल्टेज की शिकायत आ रही थी जिसे दूर करने के लिए 132 केव्ही के अधिकारी से बात करके वोल्टेज और बढ़ाया गया है। दिक्कत नहीं होगी।

हरी प्रसाद जंघेल, जेई गंडई


बिजली बिल हाफ का डिंडोरा पीट रहे कांग्रेस की सरकार बिजली को ही हाफ कर दिया है। दिन और रात में अघोषित बिजली कटौती की गिनती नहीं है। आमजनता और व्यापारी बिजली गुल से परेशान हो गए है। भाजपा शासनकाल में उपभोक्ता को बिजली संबंधी शिकायत का मौका ही नहीं था।

रवि भवनानी, अध्यक्ष युवा मोर्चा गंडई


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स