Breaking:खैरागढ़ के संडी मोड़ पर डंफर सोल्ड चेचिस व ट्रक मे आमने- सामने टक्कर..
खैरागढ़ // खैरागढ़ से धमधा मार्ग पर डंफर सोल्ड चेचिस और बड़ी गाड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया। दोनों ही गाड़ी की टक्कर इतनी जबदस्त थी की सामने बड़ी ट्रक पिचक गया गनीमत रही की दोनो ही ड्राइवर बाल बाल बच गए और बड़ी गाड़ी ट्रक के ड्राइवर के पैर फस हुआ था जिसे त्वरित ही निकाल लिया गया। Khairagarh News
वही जानकारी लगते ही मौके पर यातायात प्रभारी व पुलिस ने पहुच कर ड्राइवर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया और साथ ही दुर्घटना स्थल पर लगे जाम को पुनः बहाल करवाया। Khairagarh News
बता दे की खैरागढ़ से धमधा मार्ग पर संडी मोड़ के आसपास हमेशा सड़क हादसा होता रहता है जिसे जान माल का खतरा बना रहता है। इस क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित भी किया गया लेकिन जिम्मेदार विभाग के द्वारा अभी तक किसी तरह का वहां पर कोई सिग्नल या चेतावनी नहीं लगाया गया है। Khairagarh News
जबकि इस सड़क से अब लगातार रायपुर बिलासपुर जैसी बड़ी जगहों को जाने वही भारी भरकम गाड़ियां रोड सपाट होने की वजह से अधिकतर बड़ी गाड़ियां तेज रफ्तार में चलते अनियंत्रित होकर कई बार गाड़ी इसी जगह पर भी पलट गई है। Khairagarh News
Breaking: Head-on collision between dumper sold chassis and truck at Khairagarh’s Sandi turn. Khairagarh News