छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ पुलिस की सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक फिंगर प्रिंट के 900 से ज्यादा पदों के लिए 29 जनवरी को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। Sub Inspector , exam
परीक्षा का मॉडल आंसर व्यापम की वेबसाइट पर 3 फरवरी को जारी किए गए थे। जिस पर 8 फरवरी तक दावा आपत्ति मांगे गए थे। दावा आपत्ति के बाद आज सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। Sub Inspector , exam

इसे भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार |
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
यहां चेक करे रिजल्ट..
Result :: भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आप व्यापम की वेबसाइट https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results_app/prpe22_input.jsp (क्लिक करें ) पर अपना रोल नंबर डाल चेक कर सकते हैं। result
