Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

कांग्रेसियों ने किया भारतीय स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश ने भारत के निवेशको एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

विज्ञापन..

कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रहे हैं। हम घोर पूंजीवाद के खिलाफ है। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के खिलाफ है। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और रहेंगे इस घटना के खिलाफ आज सोमवार 6 फरवरी को नगर पंचायत गंडई में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडानी खिलाफ नारेबाजी किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस प्रदर्शन पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू, विनोद ताम्रकार, न.प.अध्यक्ष चेतन देवांगन, विधायक प्रतिनिधि मन्नू चन्देल, पार्षद दिलीप ओगरे, क्रांति ताम्रकार, हबीब खान, ललित महोबिया, विजय वर्मा, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, शैलेंद्र जायसवाल, रिखीराम पटेल, वीरेंद्र लोधी, चेतू पटेल, इंदल यादव, अनुज पटेल, परेट पटेल, भागवत मरकाम, राहुल यादव, लखनु धुर्वे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!