छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई के गोंडवाना मैदान में स्व.बिसनचन्द लीलाधर सिंघानिया की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे अहिवारा की टीम प्रथम स्थान पर वही कवर्धा खपरी की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।.
इस प्रतियोगिता में पुरुस्कार समाजसेवी जयंत सिंघानिया के द्वारा प्रथम इनाम 31 हजार, द्वितीय इनाम 11 हजार विजेता टीम को प्रदान किया गया। बता दे की प्रतियोगिता का अंतिम सोमवार को था फाइनल मैच अहिवारा और कवर्धा खपरा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें अहिवारा की टीम प्रथम एवम खपरी की टीम द्वितीय स्थान पर रही देर शाम को आतिथियों के आगमन के बाद मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से विजयी टीम को जयंत सिंघानिया के द्वारा प्रदत्त प्रथम इनाम एवम द्वितीय इनाम 31 हजार एवम 11 हजार सहित शील्ड प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें : चाकू की नोक पर नगदी सहित 50 हजार के जेवरात की लूट |
इस दौरान उन्होंने कहा की विजेता टीम को बधाई साथ ही जो टीम इनाम के हकदार नहीं रहे उसको भी आगामी में अच्छे तैयारी करने की बात कही है। इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, चेतन देवांगन, विनोद ताम्रकार, थाना प्रभारी राजेश देवदास, समाज सेवी जयंत सिंघानिया, तन्मय पंकज सिंघानिया, डॉक्टर प्रशांत सोनी, अनिल अग्रवाल, दिलीप ओगरे, क्रांति ताम्रकार, हबीब खान, हसन खान मौजूद रहे।