छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के जलतंरग कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान निर्माण करने का मामला सामने आया था। नगर निगम के तोड़ू दस्ता ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर दुकान को गिरा दिया है। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिए निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता द्वारा तोडू दस्ता का गठन किया गया है। गठित दल अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
अतिक्रमण प्रभारी भूपेन्द्र वाडेकर ने बताया कि वार्ड 23 अनुपम नगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास जलतरंग कालोनी में सुदीप राय द्वारा निगम से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया जा रहा था। निगम द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 293(1)(11) व 302 एवं 307(3) के तहत अवैध निर्माण हटाने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाया गया था। तोड़ूदस्ता द्वारा उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस अवसर पर उप अभियंता अशोक देवांगन, पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा सहित निगम व पुलिस की टीम उपस्थित थे। Construction of shop by illegal occupation… Corporation vandalized

