क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर// ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से मंगलवार देर रात साढ़े तीन बजे 15 बाल अपचारी वेंटिलेशन शाफ्ट तोड़कर भाग गए। इनमें से आठ बाल अपचारी की बुधवार को जमानत हो गई थी। #childcrime
सुबह बाल अपचारियों को गायब देखकर पुलिस को जानकारी दी गई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर डीसीपी ज्ञानचन्द्र यादव, एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और थानाप्रभारी जयप्रकाश पूनियां मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। पुलिस ने भागे बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है। #childcrime

पुलिस ने बताया कि बाल सुधार गृह में बुधवार सुबह 6 बजे गार्ड्स ने जांच की तो घटना का पता चला। भागने वाले बाल अपचारियों ने दूसरे कमरों में सो रहे बाल अपचारियों के गेट की कुंदियां लगा दी थी। भागने वाले श्याम नगर, मानसरोवर, जालूपुरा, शिप्रापथ, शिवदासपुरा, हरमाड़ा, मुरलीपुरा, रेनवाल मांझी, प्रताप नगर, मुहाना और महेश नगर के निवासी हैं। #childcrime
जहां खतरा नहीं था वहीं से कूद कर भागे
बाल अपचारियों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि मनोचिकित्सालय की दीवार ऊंची है। इस कारण वहां गार्ड का पहरा नहीं रहता है। इसी दिशा में बने वेंटिलेशन शाफ्ट को तोड़कर बाहर निकले। इसके बाद मनोचिकित्सालय की दीवार से सटे पेड़ पर चढ़ गए और फिर उतर कर भाग गए।
टीवी की आवाज को कर दिया था तेज..तीन गार्ड और दो केयर टेकर को नहीं लगी भनक
पुलिस ने बताया कि बाल अपचारियों ने लोहे की पत्ती से वेंटिलेशन शाफ्ट में सुराख किया। इससे पहले उन्होंने टीवी की आवाज को तेज कर दिया और कूलर चलने की वजह से गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वकील जमानत लेकर आए
बाल सुधार गृह से भागने वाले आठ बाल अपचारी की जमानत हो गई थी। वकील बुधवार दोपहर 12 बजे ऑर्डर लेकर बाल सुधार गृह पहुंचे तो मामले का पता चला।
80 बाल अपचारी और आठ गार्ड बाल सुधार गृह में 80 बाल अपचारी हैं और सुरक्षा के लिए आठ गार्ड तैनात हैं। ये सभी गार्ड प्राइवेट संस्था के हैं। मंगलवार रात को तीन गार्ड और दो केयर टेकर मौजूद थे। 15 child abusers escaped from the child reform home by breaking the ventilation shaft. Eight got bail
