छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबागढ़ चौकी // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में कक्षा 9वी के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति अध्यक्ष अफशान खान के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया।बता दे कि दूरदराज से शाला आने वाली छात्राओं को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता था लेकिन सरस्वती साइकिल योजना के तहत प्रदत साइकिल से छात्राओं को आवागमन में होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी। वही साईकिल मिलने छात्राएं काफी खुश नजर आए।
शाला विकाश समिति के अध्यक्ष अफसान खान ने बताया कि सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा 9वी के 90 छात्राओं को साइकिल का वितरण कराया गया है जिससे अब नगर के आसपास के गांव से आने वाली छात्राओं को आवागमन मे होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी व शाला आने में आसानी होगी।
कार्यक्रम में वितरण के दौरान शाला विकास समिति अफशान खान, सदस्य अमन डोंगरे, वैभव परिहार, शिक्षक भरत चौहान, परसराम वर्मा, आशुतोष गड़पायले, रमेश साहू, राममणि द्विवेदी, सुशील चौरसिया, सिद्धार्थ खंडेलवाल सहित शिक्षक गण एवं छात्राए मौजूद थीं।