Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

ऐटीकसा पचांयत में दीपक वैष्णव को मिली सभापति की जिम्मेदारी

खबर शेयर करें..

ऐटीकसा पचांयत में दीपक वैष्णव को मिली सभापति की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जनपद के ऐटीकसा पचांयत के पीआईसी का गठन किया गया, जिसमें निर्माण तथा विकास समिति के सभापति दीपक वैष्णव के साथ तीन सदस्य बनाये गये जिसमें रवि जघेल, सरस्वती जांगडे़, बिसन बाई जागडे सर्वसम्मति से मनोनित किए।

उसी प्रकार समान प्रशासन समिति के सभापती सरपंच सत़ोषी साहू, दीपक वैष्णव, संतोष कोसते, भूपेन्द्र जंघेल, पूर्णिमा जोशी सदस्य बनाए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शिक्षा स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण समितसमिती के सभापती उपन्यास सरपंच सतोष कोसते साथ में तीन शतुहन भरती सरस्वती सुनीता साहु मनोनित किया गया। कृषि राजस्व तथा वन समिति के सभापति भूपेन्द्र जघेल के साथ रवि जघेल, मनीषा साहू, साधना साहू बनाया गया समस्त ग्रामवासियों ने बधाई दी।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad