छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई वार्ड क्रमांक 05 रानी बगीचा के लगभग 30 से 40 परिवार वार्ड नंबर 05 के पार्षद प्रतिनिधि टूममन साहू के नेतृत्व में आज सोमवार 23 जनवरी को खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर अपनी समस्या रखी।
वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में लगभग 200 से 300 मतदाता पिछले 20 वर्षों से निवासरत है किंतु इन्हें अभी तक पट्टा नहीं मिल पाया है जिसके कारण से इन्हे सड़क बिजली एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं सहित अन्य सरकार के योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है उन्हें परिवार सहित जीवन यापन करने में बहुत परेशानी हो रही है।

इस वार्ड में अधिकतर परिवार रोजी मजदूरी करने वाले है,इनका आशियाना कवेलू और झुग्गी झोपड़ी में नजर आते है। यहां निवासरत परिवार के बच्चे पढ़ाई लिखाई भी कर रहे हैं जिसे कैंडल का सहारा लेकर पढ़ाई करने को मजबूर है। सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें: पॉक्सो बॉक्स में शिक्षकों के खिलाफ मिले पत्र..छात्राओं से बैड टच..पालकों ने थाना घेरा तब शिक्षक पर FIR |
सामूहिक आवेदन सौंपने वालो में पार्षद प्रतिनिधि टूम्मन साहू, गणेश साहू, गोविंदा गौरैया, बसंत यादव, रहमूद खान, जगेश्वर, सोनू साहू, सुकवारो, इंदल ,राखी, गीता ठाकुर, धानबाई सलीम खान, अमृत ठाकुर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
विधानसभा उपचुनाव में किया था मतदान का बहिष्कार..
विधानसभा उपचुनाव के समय वार्ड क्रमांक 05 रानी बगीचा में निवासरत लगभग सभी परिवार के मतदाता चुनाव का बहिष्कार किया था,उन्होंने मुहल्लो के चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाकर अपना आवाज बुलंद करते हुए पट्टा दो वोट लो,पट्टा नहीं तो मतदान नहीं का स्लोगन के साथ जमकर नारेबाजी भी किया था जिस समय राजनीतिक दल की नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही पट्टा दिलाने जाने संबंधी चर्चा किया था, लेकिन आज तक परिवारों को पट्टा उपलब्ध नहीं हो पाया है पट्टे से रानीबागीचा में निवासरत परिवार अभी भी वंचित है।.
यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़ का कहना है की गंडई वार्ड नंबर 05 में रानी बगीचा में निवासरत लगभग 25 लोग पट्टा मांग के संबंध में आए थे मेरे विधानसभा के शहरी क्षेत्रों जिसमे खैरागढ़ छूईखदान गंडई के वंचित परिवारों को पट्टा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या को रखी हूं जल्द ही लोगो को पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
