छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर माहौल गरम होने लगा है। खैरागढ़ में बुधवार को हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बाहर से आए धर्म विशेष के लोग इलाज और रोजगार के बहाने गरीबों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। नारायणपुर में भी बैठक के दौरान हुए बवाल पर सवाल उठाया। इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा। Demonstration, Hindu organizations
धर्मांतरण के कुचक्र में फंस रहे छत्तीसगढ़ी
सर्व सनातन हिंदू समाज के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया था। इसके तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए। इस दौरान हुए धरना-प्रदर्शन में पहुचे सभी जिला अध्यक्ष ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी समाज के सभी लोग इन दिनों धर्मांतरण के कुचक्र में फंसते जा रहे हैं। यहां पर जगह-जगह पास्टर घूम रहे हैं। उनका लक्ष्य होता है छोटी-छोटी बस्तियां। जहां लोगों की जरूरत है, वहां जाकर धर्मांतरण कर रहे हैं। इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। Demonstration
नारायणपुर में कार्रवाई गलत
नारायणपुर में धर्मांतरण मुद्दे पर हुए बवाल को लेकर प्रदर्शन के बीच कहा गया कि शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कुछ असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा, लेकिन सीधे-साधे लोगों के ऊपर रासुका लगाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि, जो असली दोषी हैं, वह फरार हैं। यहां पर सरकार की नीति और नीयत भी सही नहीं है। कहा कि हर गाँव व शहरों में भी धर्मांतरण कराने वाले लोग थैली लेकर घूम रहे हैं। Demonstration, Hindu organizations