Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

धर्मांतरण पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन: कहा-लोग इलाज और रोजगार के बहाने गरीबों का धर्म परिवर्तन बहाने करा रहे धर्म परिवर्तन

धर्मांतरण पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन: कहा-लोग इलाज और रोजगार के बहाने गरीबों का धर्म परिवर्तन बहाने करा रहे धर्म परिवर्तन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़//  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर माहौल गरम होने लगा है। खैरागढ़ में बुधवार को हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बाहर से आए धर्म विशेष के लोग इलाज और रोजगार के बहाने गरीबों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। नारायणपुर में भी बैठक के दौरान हुए बवाल पर सवाल उठाया। इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा। Demonstration, Hindu organizations

विज्ञापन..

धर्मांतरण के कुचक्र में फंस रहे छत्तीसगढ़ी

सर्व सनातन हिंदू समाज के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया था। इसके तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और लोग शामिल हुए। इस दौरान हुए धरना-प्रदर्शन में पहुचे सभी जिला अध्यक्ष ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी समाज के सभी लोग इन दिनों धर्मांतरण के कुचक्र में फंसते जा रहे हैं। यहां पर जगह-जगह पास्टर घूम रहे हैं। उनका लक्ष्य होता है छोटी-छोटी बस्तियां। जहां लोगों की जरूरत है, वहां जाकर धर्मांतरण कर रहे हैं। इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। Demonstrationधर्मांतरण पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन: कहा-लोग इलाज और रोजगार के बहाने गरीबों का धर्म परिवर्तन बहाने करा रहे धर्म परिवर्तन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नारायणपुर में कार्रवाई गलत 

नारायणपुर में धर्मांतरण मुद्दे पर हुए बवाल को लेकर प्रदर्शन के बीच कहा गया कि शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कुछ असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ा, लेकिन सीधे-साधे लोगों के ऊपर रासुका लगाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि, जो असली दोषी हैं, वह फरार हैं। यहां पर सरकार की नीति और नीयत भी सही नहीं है। कहा कि हर गाँव व  शहरों में भी धर्मांतरण कराने वाले लोग थैली लेकर घूम रहे हैं। Demonstration, Hindu organizations

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!