छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विगत दिनों शासकीय नेहरू स्नातक महाविद्यालय डोंगरगढ़ में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में स्थानीय स्व. पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई के छात्र भुनेश्वर लाल नेताम पिता रमेश नेताम ग्राम बसावर, नादिया कक्षा बीए द्वितीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
यह प्रतियोगिता प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बैगलुरु कर्नाटक में होगी, जिसके लिए दुर्ग यूनिवर्सिटी की टीम के साथ आज गुरुवार 9 फरवरी को रवाना हो गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष दिलीप ओगरे, क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ छात्र-छात्राओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी है।