Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

शैक्षणिक भ्रमण: जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन एवं ऊर्जा पार्क का भ्रमण कर गदगद हुए छात्र छात्राएं

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। विकासखण्ड के ग्राम माहूद मचांदुर शासकीय विद्यालय शुरू से ही सुर्खियों में रहा है चाहे फिर बात शिक्षा को लेकर हो या खेलकूद या फिर किसी अन्य गतिविधियों के लिए माहूद के इस विद्यालय की बात ही अलग होती है।

इसी क्रम में पालको के सहयोग से रविवार के दिन शाला के प्रधान पाठक अशोक कुमार साहू, शिक्षक पवन कुमार सोरी तथा अंगद राम मानकर के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक शाला मचान्दुर के 35 छात्र छात्राओं को जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन एवं ऊर्जा पार्क रायपुर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

Sachin patel study point

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसमे कुमारी आर्या, कु.लीना, कु.मेघा,  कु.भूमिका, कु.निमिषा, कु.लक्ष्मी, कु.तारणी, कु. दीपाली, कुमारी प्रियंका, कुमारी तिलेश्वरी, कुमारी अपर्णा, कुमारी दिव्या, कुमारी सरस्वती, कुमारी डिंपल, कुमारी जिज्ञासा, कुमारी प्रेरणा, कुमारी बुद्ध रत्ना, कुमारी मंजू, कुमारी जया, कुमारी करीना, कुमारी कशिश, कुमारी छाया, आयुष कुमार मेश्राम, आयुष कुमार दामले, टामेश्वर खरे, भूपेंद्र सिंहा, अनीश साहू, पंकज यादव, प्रतीक बोरकर, प्रीतम साहू, वेद कुमार साहू, खिलेश्वर, देवेश कुमार यादव, संदीप कुमार यादव शामिल रहे तो वही पालकों द्वारा दिये गए सहयोग के लिए प्रधान पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!