Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

भाजपा के गांव चलो-घर चलो अभियान के तहत संबलपुर पहुंचे किसान नेता खम्हन..योजनाओं का किया बखान

भाजपा के गांव चलो-घर चलो अभियान के तहत संबलपुर पहुंचे किसान नेता खम्हन ताम्रकार,योजनाओं का किया बखान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // भाजपा ने देश भर में गांव चलो-घर चलो अभियान चलाया है । इस कड़ी में 12 फरवरी सोमवार को किसान नेता पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार ग्राम संबलपुर पहुंचे जहा चौपाल लगाकर गांव एवं बूथों में 24 घंटा रहकर ग्रामीणों से रूबरू मुलाकात कर समीक्षा किए, महिलाओ से जॉब कार्ड, राशनकार्ड, महतारी वंदन योजना, पेयजलपूर्ति की जानकारी ली । नल में जलापूर्ति की शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए अधिकारियों से चर्चा किये ।

नही बना है जॉब कार्ड .. 

महिलाओ ने जॉब कार्ड नही बनने की जानकारी दी जिसे संज्ञान में लेते हुए रोजगार सहायक से जानकारी प्राप्त किये । भाजपा की सरकार बनी है तो सदैव जनता जनार्दन की सेवा व विकास के लिए संकल्पित है मात्र शक्तियों माता बहनों बेटियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने भाजपा सरकार ने महतारी वंदन योजना आरंभ की है जिसमें हर विवाहित महिला के खाते में प्रतिमा 1000 सीधे उसके खाते में जमा होंगे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को मिले इस हेतु 18 लाख परिवार का लक्ष्य साध कर काम हो रहा है, आंगनबाड़ी केंद्र संबलपुर में पहुंचकर महतारी वंदन योजना की जानकारी प्राप्त किये । सचिव ने बताया की 200 आवेदन महतारी वंदन योजना में जमा हो चुका है जिसमे से 100 फार्म ऑनलाइन जमा किया जा चुका है। खम्हन ताम्रकार ने कहा कि कोई भी हितग्राही नही छूटना चाहिए । इसके लिए एक बार फिर से मुनादी भी कराया जाय। महिलाओं से बातचीत में कहा कि सभी घरों में महतारी वंदन योजना की चर्चा होनी चाहिए । गांव वाले ही एक दूसरे से महतारी वंदन योजना को बताएं व सबका आवेदन जमा हो। फाइलेरिया की दवाई खिलाने की जानकारी भी प्राप्त किये । आंगनबाड़ी की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त किये।

विज्ञापन..

पीएम आवास योजना में भी हितग्राही के नाम होने की जानकारी प्राप्त किए । प्राथमिक शाला संबलपुर में शिक्षकों व बच्चों से भी खम्हन ताम्रकार ने मुलाकात किये । विद्यालय में कुल शिक्षक 03 है जिसमें से 02 उपस्थित रहे । विद्यालय में कुल दर्ज संख्या 74 है । छात्रों ने बड़े ही रोचक ढंग से गीत, कविता, पहाड़ा को सुनाया। सामान्य ज्ञान के विषय मे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम बताए । विद्यालय में शौचालय की समस्या से शिक्षकों को अवगत कराया है । जिस पर खम्हन ताम्रकार ने प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा । छात्रों के खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी ली गयी । छात्रों ने बताया कि हमने खो-खो, कबड्डी मे भाग लिया था । यादव परिवार में भोजन किया गया । ग्रामीणों को आगजनी के मुआवजा राशि को शीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया । सम्बलपुर ग्राम के बूथ में बैठक लिया गया जिसमें बड़ी संख्या में बूथ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बूथ समिति में 13 सदस्य है ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गांव के पढ़े लिखे बुजुर्गो महिलाओं और नए मतदाताओं से कर रहे संपर्क

बूथ के मंडल, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की जानकारी ली गयी । पन्ना प्रभारीयों पर चर्चा की गयी । पन्ना प्रमुखों को महतारी वंदन योजना में सहयोग करने के लिए कहा गया ताकि कोई भी वंचित न रहे। गांव के लाभार्थियों से संपर्क करना । भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भारत जंघेल, पचकौड़ जंघेल, बिहारी जंघेल का सम्मान गमछा भेंट करके किया गया । ग्राम के 14 महिला समूह के अध्यक्ष, सचिव के साथ चर्चा हुई । महतारी वंदन योजना के विषय मे चर्चा के दौरान महिलाओं को बताया की यह ऐसी योजना है जो सभी वर्ग के लिए है । आप सभी आसपास के घरों में योजना की जानकारी भी देंवे । महिला समूह के लिए महिला सदन बनाने की विष्णु देव साय के सरकार की घोषणा बजट में की गई जिसकी चर्चा की गई ।भाजपा के गांव चलो-घर चलो अभियान के तहत संबलपुर पहुंचे किसान नेता खम्हन ताम्रकार,योजनाओं का किया बखान

महिला समूह ने कहा की महिला सदन बनने से हमे बहुत सुविधा होगी । हमे अभी अपनी बैठक गांवों में करनी हो तो पेड़ के नीचे करना होता है । किसानों के समूह से भेंट किया गया। 3100 रुपये के अंतर राशि के भुगतान पर चर्चा किया गया, शीतला मंदिर में आरती में शामिल हुआ । रामायण मंडली से मुलाकात किये । रात्रि विश्राम किया। गांव की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी प्राप्त की गई । ग्राम के सेवक जंघेल, नोहर जंघेल, सुंदर लाल, मनोज यादव, उदय नागवंशी, हेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें