Breaking
Sun. Dec 8th, 2024
इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय में पहली बार परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की हुई शुरूआत
खबर शेयर करें..

इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय में पहली बार परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की हुई शुरूआत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में डिप्लोमा परीक्षा दिलाने वाले छात्रों के लिये ऑनलाईन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यनारायण राठौर ने ऑनलाईन आवेदन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा प्रभारी सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठातागण व विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। iksvv 

विज्ञापन..

विश्वविद्यालय में कुलपति के निर्देशन में पहली बार डिप्लोमा परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की शुरूआत हुई है। नियमित एवं स्वाध्यायी डिप्लोमा के लिये आवेदन प्रारंभ हो चुका है। 9 नवंबर से 22 नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ छात्र ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 23 से 27 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा तथा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक विशेष विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। iksvv 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

परेशानी पर हेल्प नंबर मे कर सकते है संपर्क 

iksvv : आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने से परीक्षा कार्य समय पर संपन्न करने में सुविधा होगी। आवेदन में ग़लत प्रविष्टि में कमी आयेगी। छात्र अपने घर से सी आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की दिक़्क़त आने पर संपर्क नंबर पर कॉल कर संका समाधान किया जा सकता है। इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय में पहली बार परीक्षा के लिये ऑनलाईन आवेदन की हुई शुरूआत

यह भी पढे : जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हो रहा आयोजन IKSVV

संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को दी गई जानकारी

iksvv : उक्त ऑनलाईन परीक्षा आवेदन के संबंध में परीक्षा प्रभारी डॉ. मानस साहू के द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जानकारी दी गई है। वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थीगण इसका लाभ लेकर परीक्षा दे सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आगामी समय में परीक्षा से संबंधित लगभग सभी कार्य ऑनलाईन माध्यम से किये जायेंगे। iksvv 

For the first time, online application for examination started in the Indira Kala Sangeet University




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें