छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // कल 5 जून सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय गंडई में वन विभाग के एसडीओ एमएल सिदार, रेंजर आर के टंडन के निर्देश पर वन अमला टीम के द्वारा स्कूल परिषद में स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं छात्रों अभिभावकों सभी ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लेते हुए कई फलदार पौधे लगाए गए जिसमें बादाम, आंवला ,छायादार ,फलदार फूलदार, पौधे सहित अन्य शामिल थे।
वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि विकास की दौड़ में हमने अपने स्वार्थवश प्रकृति का अविवेकपूर्ण और अंधाधुंध दोहन किया है इसके कारण आज पूरी पृथ्वी भट्ठी की तरह तप रही है मानव जीवन खतरे में है इसे देखते हुए हम सब पौधे लगाए और उन्हें पेड़ बनने तक संरक्षण देने की बात कही ।

कार्यक्रम में एस पी चनाप डिप्टी रेंजर गंडई, ए के चंद्राकर डिप्टी रेंजर पैलीमेटा, बजरंग सिंह क्षत्रिय मोहगांव, राजकुमार तिवारी झीरिया, अनिल गेंदले, शैलेंद्र साहू, सुनील ठाकुर, ज्योति रामटेके, एस सी वर्मा,लवकुमार वैष्णव, प्राचार्य पवन ददरया, शिक्षक महेश सिंह ठाकुर,सहित स्कुली टीम उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
