Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी एक भी प्रकरण पर विचार नहीं कर पाए बैंकर्स

वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी एक भी प्रकरण पर विचार नहीं कर पाए बैंकर्स
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ प्रदेश में दुधारू पशुओं का महत्व व पशुपालकों की संख्या ज्यादा ही है किसान पशुपालन का यह व्यवसाय कृषि स्वास्थ्य और आजीविका चलाने के लिए किया जाता है लेकिन अब बहुत से किसानों में इसे दुग्ध उत्पादन व्यवसाय के रूप में शुरू कर दिया है सीधा सीधा बात है कि दुधारू पशुओं व डेयरी व्यवसाय के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है इसके लिए सरकार योजना के माध्यम से बैंक से पशु मालिकों के लिए स्कीम चलाई जा रही है जिसका लाभ पात्र किसानों, पशुपालकों को मिल सके प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में तरक्की के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद भी एक भी प्रकरण पर विचार नहीं कर पाए बैंकर्स

पशुपालन क्षेत्र के विकास विस्तार के लिए बढ़-चढ़कर काम किए जा रहे हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना उन्हीं महत्वपूर्ण कदमों में से एक है किसानों की आय बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है गाय ,भैंस, बकरी, सुअर, कुक्कुट पालन के लिए इन किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी लोन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

विज्ञापन..

यह भी पढ़ें : दूकान में लगी आग…लाखों का सामान खाक..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गंडई पशु चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय गंडई से 65 किसानों,पशुपालकों का प्रकरण तैयार कर जिस बैंक शाखा में किसानो का के सी सी है उसी बैंक शाखा में प्रकरण तैयार किया गया है जिसमे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गंडई को 65 प्रकरण भेजा गया था उसी प्रकार बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 03 एवं एसबीआई बैंक को भी 03 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक को दो प्रकरण बनाकर भेजा गया था जिसमें से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक दोनों प्रकरण को मूलतः बिना किसी कारण के वापस कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें : वनांचल ग्राम सन्डोंगरी के तामेश्वर का हुआ एकलव्य विद्यालय में चयन


किसान क्रेडिट कार्ड में है ये पात्रता

 पशुपालकों को गाय और भैंस के लिए एक लाख साठ हजार रुपए पर कोई गारंटर की आवश्यकता नहीं होती वही लोन की अधिकतम राशि ₹300000 तीन लाख है तो जिला सहकारी केंद्रीय बैंक 100000 के लोन देता है तो 1% सलाना ब्याज लेना, एवं अधिकतम लोन पर 3% ब्याज लगेगा अन्य बैंकों में 7% ब्याज लगेगा जिसमें से 4% वास्तविक ब्याज और समय सीमा में वापसी करने पर 3% अनुदान मिलेगा।

लोन लेने के लिए यह दस्तावेज का होना जरूरी

पशुपालकों को अगर बैंक के माध्यम से लोन के रूप में आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है जिसमें से पशु पालक का वर्तमान में दो पासपोर्ट साइज का फोटो ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक, राशन कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी ,आय प्रमाण पत्र,पशु होने का प्रमाण पत्र, जमीन की नकल बी वन , नजरी खसरा, सहित आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रकरण तैयार कर पशु चिकित्सालय गंडई को दिया गया था जिसे संबंधित विभाग ने बैंकों को प्रेषित किया गया था।


यह भी पढ़ें : वनांचल ग्राम सन्डोंगरी के तामेश्वर का हुआ एकलव्य विद्यालय में चयन


डॉक्टर संदीप इंदुलकर पशु चिकित्सक गंडई का कहना है कि गत वर्ष 2022= 23 में लगभग 70 मवेशी मालिकों, हितग्राहियों का प्रकरण तैयार कर स्थानीय 4 बैंकर्स को प्रेषित किया गया था जिसमें से 2 प्रकरण मूलतः वापस किया गया है और शेष प्रकरण बैंकर्स में लंबित है एक भी प्रकरण पर बैंक वालो ने स्वीकृति प्रदान नहीं की है और फिर से वर्ष 2023=24 के लिए प्रकरण तैयार कर बैंक भेजने का निर्देश मिला है ऐसे में किसानों में रोष व्याप्त है।


दीपक डिंडे शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गंडई का कहना है कि मेरे यहां अभी एक भी प्रकरण पशुपालकों का नहीं आया है मैं अभी नवंबर में आया हूं वैसे भी पूर्व में आया होगा तो जानकारी में नहीं है। इस बैंक में अधिकतर पशुपालकों, किसानो का रिकवरी बाकी है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स