छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले कोटवारों के द्वारा अपनी मांगों को धरना दिया और रैली निकालकर किया प्रदर्शन किया जिसे पूर्व विधायक प्रत्याशी विधानसभा खैरागढ़ युवा नेता नरेंद्र सोनी ने किया. janta congress
रेंद्र सोनी ने कहा की कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए क्योंकि झारखंड उड़ीसा महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देकर उन्हें सम्मानजनक वेतन देने के अलावा और भी सुविधाएं दी जा रही है और साथ ही दादा परदादा से मिली माफी जमीन पर आज उनके परिवार से वर्षों से काबीज है उन्हें वंचित नहीं किया जाना चाहिए. janta congress

कहा कि मुनादी करने वाले अपनी मुराद के रूप में चाहते हैं सरकार उनकी मांग पूरा करें जो जायज है क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व में इनके लिए घोषणा कर चुके हैं जनता कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि जल्द से जल्द कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्रदान करें और कोटवारों को भूमिस्वामी हक वापस दिया जाए.
समर्थन में पहुंचे नरेंद्र सोनी के साथ जनता कांग्रेस जे के सुरेंद्र सिंह सेंगर, लकी नेताम जिलाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा, मंगल नेताम कर्मठ कार्यकर्ता मंगल नेताम, युवा कार्यकर्ता गजेंद्र मरकाम, घनश्याम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे. janta congress
