छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पाटन। रात्रि को करीब साढ़े 10 बजे लोहारसी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तर्रा निवासी जी पी यदु के मेडिकल, घर में जा घुसी। घर के सभी सदस्य 1 मिनट पहले ही मेडिकल दुकान से अंदर की तरफ गए थे तभी यह घटना घटी, इस तरह से एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।
बताया जा रहा है इस घटना से ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही ड्राइवर का कही कोई अता पता नहीं है। ट्रक का पहले का चार चक्का सहित इंजन पूरा अंदर घुस गया है। अनुमान लगाया जा रहा है की ड्राइवर अंदर ही फंसा हो।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक ने बिजली खंभा को भी तोड़ दिया है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे ओर काम शुरू किया। बिजली कनेक्शन काटकर बाकी जगह बिजली बहाल किया।
इस घटना से जी पी यदु के मेडिकल में रखे सामान और मकान पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है। इससे उन्हें लाखो का नुकसान हुआ है। रात के 3 बजे तक गाड़ी को निकालने पुलिस मशक्कत करती रही। खबर लिखे जाने तक गाड़ी नहीं निकल पाई थी।
source.