Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

ऐतिहासिक नर्मदा मेला महोत्सव का शुभारंभ कल..मेले के साथ ही बिखरेगी संस्कृतिक छटा

narmada mandir gandai
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// ऐतिहासिक नर्मदा मेला महोत्सव का शुभारंभ कल शुक्रवार को विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। तीन दिवसीय मेला महोत्सव को लेकर लगभग सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। यहां दर्शनार्थीयों की उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।

नर्मदा कुण्ड़ में स्नान, माता रानी का दर्शन तथा मेला स्थल पर मंदिर समिति के सदस्य एवं पुलिस के जवान भीड़ को व्यवस्थित करने तैनात रहेंगे। महोत्सव का शुभारंभ नर्मदा मैय्या एवं कुण्ड़ की महाआरती के बाद किया जायेगा।

Sachin patel study point

इस मौके पर विधायक के साथ युवराज लाल टाकेश्वर शाह खुशरों, नीना विनोद ताम्रकार, ललित महोबिया, भुनेश्वर साहू, ममता राजेश पाल, निर्मला विजय वर्मा, रामकुमार पटेल, अशोक जंघेल, प्रकाश महोबिया, कामदेव जंघेल, शैलेन्द्र वर्मा, पर्तिका संजय महोबिया, गुलशन तिवारी, दिलीप ओगरें, क्रांति ताम्रकार, भृगेश यादव, डोगेंद्र शोरी, गोरेलाल जंघेल आदि शामिल होंगे।narmada mandir gandai

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सांस्कृतिक कार्यक्रम बिखरेंगे रंग

नर्मदा में आयोजित तीन दिवसीय माघ पूर्णिमा के अवसर पर राज्य के कलाकार गीत, संगीत के साथ राज्य की कला, परंपरा, संस्कृति के विभिन्न रंग का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के शुभारंभ मौके पर शुक्रवार को लोक रागिनी भिराई, शनिवार को राग अनुराग दूर्ग तथा समापन अवसर पर रविवार को भवरा बालोद के कलाकार समा बांधेंगे।

अवैध शराब, गांजा बिक्री पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

नर्मदा में अवैध शराब, गांजा की बिक्री की शिकायत लगातार मिलती रही है। मेला की व्यवस्था बनायें रखने के लिऐ पुलिस की अवैध शराब, गांजा बिक्री पर रोक लगाने पैनी नजर रहेगी। वही जूआ संबन्धित खेल दूकान को मेले में प्रतिबंधित किया गया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!