छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// स्थानीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम चकनार के आश्रित ग्राम नर्मदा में 1 फरवरी बुधवार को प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा के मार्गदर्शन व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार अमिला सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा मां नर्मदा मंदिर परिषद की साफ सफाई किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत किए जिसमें समाज में नशा के दुष्प्रभाव व उनके बचने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को ग्राम और नगर में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु कार्य करते हुए अपने व्यक्तिगत का विकास करें।
इस कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य, टी एल वर्मा सहायक प्राध्यापक, गावस्कर कौशिक सहायक प्राध्यापक व महाविद्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।