छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // बलौदाबाजार हिंसा मामले में शनिवार 17 अगस्त को भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद से समूचे प्रदेश भर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी विंग एवं अनुसूचित जाति के गंडई ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसी क्रम में रविवार 18 अगस्त को मुख्य तिरंगा चौक में शाम 4 बजे अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद बंजारे एवं कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष भिज्ञेश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई, जहां पुलिस जवान ,सतनामी समाज,और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई।
जानकारी अनुसार विगत दिन 15 और 16 मई की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बलौदा बाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमरगुफा में स्थित सतनामी समाज द्वारा पूजनीय जैतखाम में तोड़फोड़ की थी उसी की सीबीआई जांच कराने प्रशासन कि अनुमति से सभा के माध्यम से मांग कर रहे थे उसी के समर्थन में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव समर्थन में पहुंचे थे, लेकिन शनिवार को जिस प्रकार विष्णु देव सरकार की पुलिस ने जबरदस्ती देवेंद्र यादव के घर में घुसकर गिरफ्तार की है, जिससे पुरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। In Gandai, Congressmen burnt the effigies of Chief Minister Sai and Home Minister Vijay Sharma…raised स्लोगन्स
इसके विरोध में अनुसूचित जाति के गंडई ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृह मंत्री विजय शर्मा का तिरंगा चौक में पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की, देवेंद्र यादव संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, भाजपा सरकार डरती है पुलिस को आगे करती है,भाजपा सरकार मुर्दाबाद,भूपेश बघेल जिंदाबाद,राहुल गांधी जिंदाबाद,का भी नारे लगाए।
पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई अध्यक्ष भिज्ञेश यादव, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, दिलीप ओगरे, सूरज नामदेव, लियाकत अली खान, शैलेंद्र जायसवाल, मोहसिन खान, अरुण जोशी, वेदांत यदु, अशरफ सिद्धिकी, मंजू नेताम, हेमलता ठाकुर, राजेश चतुर्वेदी, तुलसी रात्रे,आशीष देवांगन, विक्की टंडन, पप्पू जगत, कन्हैया कुर्रे, मिथलेश साहू, अमन सोनी, अनिल वर्मा, मांहगु कोशरीया, समपुरन टंडन, दशरथ खुसरो, दूज राम यादव, पंच राम यदु, उमेश बांधे, नारायण जंघेल सहित सतनामी समाज और पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।