Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

कांग्रेसियों ने किया प्रेसवार्ता: राशि स्वीकृति के बाद भी अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाए जगह का चयन

कांग्रेसियों ने किया प्रेसवार्ता: राशि स्वीकृति के बाद भी अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाए जगह का चयन Congressmen held a press conference: Even after the approval of the amount, the district administration has not been able to select the place yet
खबर शेयर करें..

कांग्रेसियों ने किया प्रेसवार्ता: राशि स्वीकृति के बाद भी अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाए जगह का चयन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ शासन ने 22 अगस्त 2023 को नवीन जिले के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023.. 24 में राशि स्वीकृत की है और प्रशासनिक स्वीकृति के आदेश के तहत मिशन संचालक सीजीएमएससी लिमिटेड को अधिकृत किया गया था। Congress 

विज्ञापन..

एक साल बीत जाने के बाद राशि आए जिला कार्यालय में पड़े हुए

ज्ञात हो कि 3 सितंबर 2022 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले से पृथक होकर 31 वे जिले के रूप में खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले अस्तित्व में आए लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल के नवीन बिल्डिंग के निर्माण को लेकर गंभीरता नही दिखाई और जगह का चयन नहीं कर पाया है जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

उक्त जिला हॉस्पिटल बिल्डिंग का ठेका हुआ है कि नहीं पता नहीं चल पा रहा है प्रशासन ने जिला अस्पताल कहां बनाना है यह भी तय नहीं कर पाया है, जिससे अक्रोशित होकर गंडई के कांग्रेसियों ने को शाम 4 बजे प्रेस क्लब गंडई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रेसवार्ता किया गया।

इस दौरान युवराज लाल टारकेश्वर साह खुसरो ने बताया कि, वर्ष 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जिले की घोषणा करने के पश्चात जिला अस्पताल के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी लेकिन वर्तमान में सरकार बदल गई है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र में कोई रुचि नहीं दिखाई है। Congress 

गंडई को कोई ऑफिस भले न मिले लेकिन जिला चिकित्सालय अवश्य मिलना चाहिए

 गंडई में जिला अस्पताल की मांग प्रमुखता से वर्षो से रही है जिसको तत्कालिक सरकार ने बड़ी संवेदगी से लिया था और इस विषय को लेकर गंडई को आश्वस्त किया था कि गंडई में जिला अस्पताल खोली जाएगी। गंडई से लगभग 90 गांव स्वास्थ्य चिकित्सा को लेकर आश्रित है चाहे वह मैदानी क्षेत्र हो या वनांचल क्षेत्र हो, गंडई की भौगोलिक स्थिति इस बात की इजाजत देती है साथ ही साथ गंडई की जो वर्तमान स्थिति है गंडई से लगा हुआ बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा, लोहारा जो कबीरधाम जिले का है, इसमें सम्मिलित है।

इन सभी की समान दूरी है, भौगोलिक की स्थिति इस बात की इजाजत देती है कि गंडई में जिला अस्पताल बनाई जाए, वही नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने बताया कि जब से मैं नगर पंचायत का अध्यक्ष बना हूं और जिला बना तबसे हमको जानकारी हो गया था कि जिला चिकित्सालय गंडई में ही निर्माण होगा और अध्यक्ष बनने के बाद मेरा जो प्रथम बैठक था।

पहली बैठक में नगर पंचायत के समस्त पार्षदों के साथ मिलकर हम सभी ने जगह के लिए स्थान का चयन किया था, उसमें जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का जो नियमावली है उसके अनुसार जितने जगह का जरूरत पड़ती है उतना जगह हमारे पास उपलब्ध है जो गंडई में ही स्थित है।, पहले बैठक में ही हमने 11.2 हेक्टर जमीन प्रस्तावित किया था, जो की कृषि उपज मंडी के समीप स्थित है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भिज्ञेश यादव ने बताया कि 23 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 05 नवीन जिला के लिए प्रशासनिक स्वीकृति आया जिसका पत्र हमारे पास है, जिसमें खैरागढ़ जिले के लिए राशि आवंटन हुआ है, 38 करोड़ की लागत से प्रशासनिक स्वीकृति मिला है लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो महीने चुनाव होने के कारण आचार सहिता होने की वजह से उस कार्य को मूर्त रूप नही दे पाया था, लेकिन भाजपा की सरकार आठ माह बीत जाने एवं स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके प्रतिनिधि इस विषय पर कोई चर्चा ही नही कर रहे है।

पूर्व में खैरागढ़ जिले का निर्माण हुआ तो हमने मुख्यमंत्री से निवेदन किया था, तो उनका कहना था कि गंडई को जिला चिकित्सालय के रूप में चिन्हित किया गया है लेकिन आज पर्यंत तथा भारतीय जनता पार्टी के एक भी नेता इस विषय को लेकर गंडई के विकास को लेकर जिला अस्पताल को लेकर राजनीति को छोड़कर अपने मुख्यमंत्री से बात करके अपने नेता से बात करके जिला चिकित्सालय नगर में निर्माण करवाएं जिससे गंडई के लिए और आसपास अंचल के लोगों के लिए सहूलियत होगा।

अगर गंडई को जिला अस्पताल नहीं मिलता है तो हम सभी कांग्रेस पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि मिलकर जिलाधीश के पास आवेदन करेंगे की गंडई में जिला चिकित्सालय के लिए जगह चिन्हांकित करके दे रहे हैं आप अग्रिम आधिपत्य लेकर गंडई में जिला अस्पताल का निर्माण करवाएं, हम जिलाधीश से निवेदन करके 15 दिवस का समय देंगे अगर इन 15 दिवस के भीतर ऐसा कुछ नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मिलकर हमारे जितने भी अभिभावक है उनसे मिलकर वार्ड वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे चक्काजाम करेंगे।कांग्रेसियों ने किया प्रेसवार्ता: राशि स्वीकृति के बाद भी अब तक जिला प्रशासन नहीं कर पाए जगह का चयन Congressmen held a press conference: Even after the approval of the amount, the district administration has not been able to select the place yet

हम किसी भी हाल में जिला चिकित्सालय को गंडई में लाना चाहते हैं चाहे इसके लिए हमें सड़क की लड़ाई क्यों न लड़ना पड़े। प्रेस वार्ता के दौरान युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, ब्लॉक अध्यक्ष भिज्ञेश यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र जायसवाल, अय्यूब कुरैशी, शैलेंद्र जायसवाल, पार्षद सूरज नामदेव, नारायण चतुर्वेदी,क्रांति ताम्रकार, दिलीप ओगरे, सहित पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!