Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह डकैती की योजना बना रहे थे योजना, पुलिस ने धर दबोचा

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह डकैती की योजना बना रहे थे योजना, पुलिस ने धर दबोचा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि गिरोह द्वारा बर्तन व अन्य सामान बेचने के आड़ में फेरी लगाकर रेकी के बाद सूने घरों को निशाना बना कर चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता था।

छत्तीसगढ़ से साथ ही महाराष्ट्र में भी करते थे वारदात 

गिरोह द्वारा लंबे समय से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले व महाराष्ट्र गोंदिया जिले में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी व डकैती के साढ़े 6 लाख के जेवरात व अन्य सामान बरामद की गई है। पुलिस सभी आरोपी को गिरतार कर न्यायिक रिमांड में ले पूछताछ कर रही है। आरोपियों से कुछ अन्य जगहों के चोरी में शामिल होने का खुलासा होने की संभावना है।

Sachin patel study point

मामले का प्रेसवार्ता में खुलासा करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि 25 जून की रात्रि डोंगरगढ़ पुलिस गश्त में निकली थी। इस दौरान सूनसान इलाकों में 6 लोग संदिग्ध हालत में घूमते मिले। उनसे पूछताछ करने और उनके बैग में रखे समान की तलाशी लेने पर बैग में पाना, पेचकश, प्लास, लोहे के सब्बल टार्च, डिजिटल ज्वेलरी वेट मशीन मिला।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सभी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा डकैती के इरादे से डोंगरगढ़ क्षेत्र में आना बताया और पूर्व में थाना क्षेत्र के ग्राम रामाटोला 7 मई को दिन में सूने घर का ताला तोड़ कर 90 हजार नगदी रकम व 54 हजार के जेवरात चोरी करना कबूल किए।

ओडिशा व पश्चिम बंगाल के निवासी हैं आरोपी

पुलिस ने चोर गिरोह के आरोपी मोहमद अजीजुल इस्माल उर्फ बादल राय पिता जाहेद इस्माल निवासी मोद्दोकलापारा बालांगीर उडीसा, मोकसेद उर्फ कालु अली उर्फ कालू पिता मोहमद अलमस निवासी सोनावाली सेन्ट्रल जेल के सामने थाना तोतापारा जिला संबलपुर उड़ीसा, आकाश यादव उर्म अबु बकर पिता आसिफ खान निवासी दिनाशपुर पश्चिम बंगाल शाहपुर, रसेल शेख पिता दिलवर शेख निवासी साहाफकर थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल, शेख बाबू उर्फ आरिफ शेख पिता समसुल शेख मुसलमान जायदुल इस्लाम निवासी शाहपुर थाना उमरगंज जिला दक्षिण दिनाशपुर पश्चिम बंगाल और मोहमद शुभो पिता गुलजार निवासी ग्राम खुदगांव जिला सुंदरगढ़ उडीसा को गिरतार किया।

 

चोरी के पौने 5 लाख के सोना व 1 लाख के चांदी बरामद

एसपी गर्ग ने बताया कि आरोपियों नेे पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा चोरी किए जेवरात व अन्य सामान को सोनार- विकास सोनी पिता दुर्गा प्रसाद निवासी आदर्श मार्ग, वार्ड 8, पोस्ट ऑफिस के पास थाना अनुपपुर, जिला अनुपपुर के पास बेचते थे। आरोपी सोनार विकास सोनी अनुपपुर से आकर दुर्ग में एक नियत स्थान पर बुलाकर जेवरात की खरीदी करता था। जिस पर थाना डोंगरगढ़, तुमड़ीबोड़ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तत्काल हरकत में आई और आरोपी सोनार विकास सोनी को दुर्ग में घेराबंदी कर पकड़ा।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!