Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

आकाशीय बिजली बनी आफत: 8 लोगो की मौत..एक गंभीर रूप से घायल

Lightning becomes a disaster: 8 people died…one seriously injured
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगॉव // आज का दिन राजनांदगॉव जिले के जोरातराई और मनगटा वासियो के लिए ठीक नहीं रहा। गॉव के लोग सोचे भी नहीं रहे होंगे की कि बिजली कहर बनकर गिरेगी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. आज दोपहर में हुई तेज बारिश और तेज गर्जना के साथ राजनांदगांव जिले के जोरातराई और मनगटा के बिच बिजली आफत बनकर गिरी.

आज दोपहर में हुई तेज बारिश और गर्जना के चलते अचानक बिजली आ गिरी जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे झोपड़ी नुमा बने एक कमरे के अंदर 6 बच्चों सहित तीन ग्रामीण रुके हुए थे की आकाशीय बिजली ने इन लोगों को बिजली ने अपने चपेट में ले लिया। घटना जोरातराई और मनगटा के बीच की बताई जा रही है.जहां 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 10वीं 12वीं के बच्चे भी हैं और कुछ राहगीर भी है. मंजर इतना खतरनाक है कि वहां पर जो लोग हैं वह डरे सहमे हुए हैं. 

Sachin patel study point
मौके पर पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल व अधिकारियों की टीम..

पुरे इलाके में शोक की लहार दौड़ गई. यह कह सकते हैं कि तेज बारिश और आकाशीय बिजली उनके लिए मौत बनकर गिरी। और एक बड़ा हादसा हो गया. मृतक के परिवार ने कभी सोचा नहीं रहा होगा कि आज का दिन इतना भयानक होगा। इस भयानक दिन को सहने के लिए किसी के पास हिम्मत भी नहीं है. अचानक एक ही जगह पर एक साथ आठ लोगों की मौत होना बड़ी समझ से परे है.  Rajnandgaon  Chhattisgarh

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बारिश जब होती है तो लोग बारिश से बचने के लिए किसी टपरी या छाव वाले जगह का उपयोग करते हैं. लेकिन लोग यह नहीं सोच पाते की बिजली इसी जगह पर आ गिरेगी। और हुआ यही कि जहां पर लोग छुपे हुए थे बारिश से बचने के लिए उसी जगह पर बिजली जाकर गिरी और लोगों को अपने चपेट में ले लिया।Lightning becomes a disaster: 8 people died…one seriously injured

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया है इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है जिसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर एसपी वह स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को मेडिकल अस्पताल भेजा गया वहीं मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने पूरी घटना की जानकारी लेते हुए मृतकों के परिवार से चर्चा कर परिवार को ढांढसा बंधाया , कलेक्टर ने उचित मुआवजा का ऐलान भी किया है शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी मृतकों को चार चार लाख व घायल को दी जाने वाली राशि को तत्काल स्वीकृत किया है फिलहाल इस घटना से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल दिखाई दे रहा है. Rajnandgaon  Chhattisgarh




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!