Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

संडे मेगा स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व अध्यापक-छात्रों ने दी अपनी सहभागिता

University officials, employees, teachers and students participated in the Sunday Mega Swachhata Abhiyan संडे मेगा स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व अध्यापक-छात्रों ने दी अपनी सहभागिता
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // देश व प्रदेश में व्यापक रूप से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को जिले में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुलपति सत्य नारायण राठौर व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में इस स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा शिक्षकों व छात्रों ने भी अपना योगदान दिया।

शहर के मुख्य मार्ग सहित विश्वविद्यालय के दोनों कैम्पस की हुई साफ-सफाई

सर्वप्रथम रविवार की सुबह 7 बजे कुलसचिव व अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सभी लोग मीरा बाई चौक में एकत्रित हुये जहां खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर ने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, शैक्षणिक संस्थाओं से पहुंचे शिक्षकों तथा छात्रों को शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करने की अपील की।

विज्ञापन..

अभियान में ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों को भी विश्वविद्यालय परिसर सहित आसपास की सफाई करने निर्देशित किया। जिसके बाद सभी लोग अपने-अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर साफ-सफाई की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कैम्पस-02 सहित कैम्पस के बाहर मुख्य मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया तथा शिक्षकों व छात्रों ने विश्वविद्यालय के कैम्पस 01 सहित कैम्पस के बाहर मुख्यमार्ग की साफ-सफाई की।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस अवसर पर कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने प्रतिदिन अपने घरों सहित कार्यरत संस्थाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति अपना योगदान देने की अपील की।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को कलेक्टर के मार्गदर्शन में हुई तब से प्रतिदिन विश्वविद्यालय के अध्यापक, छात्र और कर्मचारी लगातार विभिन्न स्वच्छता गतिविधि संचालित कर शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दे रहे हैं।University officials, employees, teachers and students participated in the Sunday Mega Swachhata Abhiyan संडे मेगा स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व अध्यापक-छात्रों ने दी अपनी सहभागिता

संडे मेगा स्वच्छता अभियान में विश्विद्यालय से अधिष्ठाता प्रो.राजन यादव, सहायक प्राध्यापक कौस्तुभ रंजन, सहायक प्राध्यापक छगेन्द्र उसेंडी, कन्या छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रघु, बालक छात्रावास सह प्रभारी विप्लव, गायकवाड़ सहित अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर श्रमदान किया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स