छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अभी हाल में ही रमजान का पवित्र पर्व चल रहा है, एक माह तक चलने वाले इस पर्व में आगामी 22 एवं 23 अप्रैल को पढ़ने वाले ईद पर्व एवं अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक थाने में आज शाम 5 बजे रखी गई थी।
ईद पर्व दोनो दिन में से कौन सा दिन मनाया जाएगा यह चांद दिखने पर ही निर्भर है। बैठक में सभी जमात से पहुंचे सामाजिक प्रमुखो ने त्योहार के दिन अपने अपन। क्षेत्र के जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम कब्रिस्तान में पहुंचकर पूजा अर्चना किए जाने की बात कही,, उसके बाद शांति से पर्व मनाया जाएगा और खुशियां बाटी जाएगी।
बैठक में गंडई एसडीओपी प्रशांत खांडे, थाना प्रभारी अनिल शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, मोहम्मद अली पटवारी, अनिल अग्रवाल, अय्यूब कुरैशी, श्यामपाल ताम्रकार, राजेश मेहता, राकेश ठाकुर, फिरोज मेमन, गुलशेर खान, जीवन दास रात्रे, नीलम नामदेव, एल्डरमैन हबीब खान, सरपंच इमरान खान जैलुल खान, मोहम्मद अनश भाई सहित समाज के लोग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में गंडई एसडीओपी प्रशांत खांडे ने बताया कि ईद पर्व के 1 दिन पहले सभी जामा मस्जिद ईदगाह स्थल सहित अन्य स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।