🔴 राजधानी के अस्पताल मे चल रहा था इलाज..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा का आज निधन हो गया। प्रवीण वर्मा का दुर्घटना के बाद इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था और काफी दिनों तक संघर्ष करने के बाद आज प्रवीण वर्मा मौत हो गया। खबर आने के बाद खैरागढ़ विधानसभा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम गृह ग्राम देवारीभाट में शाम 4:00 बजे रखा गया।.
विज्ञापन..
चारामा कांकेर रोड मे हुआ था एक्सीडेंट
चारामा कांकेर से कार से वापस लौट रहे विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र सहित चार युवक चारामा इलाके के पुरूर थाना क्षेत्र के मरकाटोला घाट के पास दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे चारामा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया था जहाँ एक निजी अस्पताल में माह भर से अधिक दिनों से इलाज चल रहा था।.
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"