Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

PMआवास योजना की अंतिम किश्त एवं अनुज्ञा के साथ नगर विकास को लेकर भाजपाइयों ने घेरा नपं कार्यालय

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला भाजपा  निर्देश पर गंडई मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता के नेतृत्व में आज मंगलवार 28 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया।

विज्ञापन..

भाजपाइयों एवं पीड़ित हितग्राहियों ने मां गंगई मंदिर में पहुंचकर एकत्रित हुए उसके बाद वही से मुख्य चौक से नारे लगाते हुए नगर पंचायत गंडई कार्यालय खुलते ही घेराव करने पहुंचे, जहां पर पुलिस की तैनाती पहले से की गई थी पर निकाय के पहले गेट में पुलिस और नेताओ की घक्का-मुक्की- झुमाझटकी हुई इस प्रकार पहला और दूसरा गेट को भाजपाइयों ने जैसे तैसे पार किया लेकिन तीसरी गेट में पुलिस ने निकाय के चैनल गेट को ही लगा दिया जहां से नेताओ को अंदर घुसने का मौका ही नही मिला।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ऐसे मे प्रदर्शन में पहुंचे नेताओ ने अपना गुस्सा आवाज बुलंद कर जमकर प्रदर्शन किया। जहां भूपेश बघेल और नगर अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई,मंडल अध्यक्ष मेहता ने बताया की पीड़ित हितग्राही आए दिन अपना आवास योजना का अंतिम किश्त एवं नए आवास के लिए अनुज्ञा को लेकर निकाय का चक्कर लगाते रहते है लेकिन उसे संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलता साथ ही शासन द्वारा जो 75 लाख रुपए सर्व मांगलिक भवन के लिए नगर पंचायत को मिला था, उसका आज तक टेंडर नही हुआ है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

नगर विकास को देखते हुए निर्माण एवं आवास योजना को गति मिलना चाहिए। प्राचीन शिव मंदिर वार्ड में निश्चित दायरे को क्रास करने वाले हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा मिलना चाहिए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार राकेश ताम्रकार जीवनदास रात्रे विक्की अग्रवाल, गंडई मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, टेकन देवांगन हसन खान, राकेश जायसवाल, राकेश ठाकुर, टूम्मन साहू, मंगल चंद जैन, अमित मोटवानी, यतीश कुंजाम, गुलशेर खान, मयंक सुराना, रवि भवनानी, भूपेंद्र पटेल, रामकुमार साहू, केशव साहू, राकेश यादव, शिव पटेल, योगेश साहू, वही महिला मोर्चा की टीम में उमा चौबे मनीषा चतुर्वेदी प्रिया तिवारी भारती तिवारी,आशा कुर्रे, अंजनी देवांगन सहित तहसीलदार अमरदीप अंचल गंडई थाना प्रभारी अनिल शर्मा सहित पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

 प्रदर्शन के बाद सीएमओ कुलदीप झा के द्वारा भवन अनुज्ञा जारी करते।

आवास योजना में आवेदन जमा के पश्चात मिले हितग्राही को मिले पावती

प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने बताया कि आवास योजना के लिए हितग्राहियों के द्वारा जो नए फॉर्म नगर पंचायत में जमा किया जाता है उसका विधिवत पावती हितग्राहियों को मिलना चाहिए जिससे हितग्राहियों के पास एक पकड़ रहे ,कई बार यह शिकायत आई है कि हितग्राहियों से आवास योजना के लिए आवेदन दिया तो जाता है लेकिन ऑफिस से गुम हो जाने की स्थिति में हितग्राहियों से बार बार आवेदन मंगाया जाता है। जिसका साक्ष्य हितग्राही के पास होना चाहिए।


कुलदीप झा सीएमओ गंडई का कहना है कि वार्ड 12 एवं 14 के लगभग 30 से 35 हितग्राहियों को 1 घंटे के अंदर भवन अनुज्ञा जारी किया गया, उसके बाद 1 सप्ताह के अंदर जिन हितग्राहियों की आवास योजना में किश्ती रुकी हुई है, उसे विधिवत जारी कराई जाएगी, राशि का आबंटन मिल चुकी है। जल्द ही भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। सर्व मांगलिक भवन के लिए मिले 75 लाख रुपए शासन को वापस भेजा गया है।


राजेश मेहता मंडल अध्यक्ष गंडई का कहना है की पीड़ित हितग्राही की समस्या को देखते हुए शहर से लेकर राजधानी तक प्रदर्शन किया जा रहा है गंडई नगर पंचायत में लोगो को अंतिम किश्त और भवन अनुज्ञा को लेकर लगातार समस्या बनी हुई है। जिसके विरोध में आज नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया है, जिसमे सी एम ओ साहब द्वारा हितग्राही की समस्या को तत्काल दूर करने की बात कही है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!