Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर देखी मतगणना की तैयारियों को..

अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर देखी मतगणना की तैयारियों को..
अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर देखी मतगणना की तैयारियों को..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर से मतगणना स्थल के प्रभावी निरीक्षण हेतु नियुक्त सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून-2024 को होने वाले मतगणना के लिए छग वेयर हाउस पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का जायजा लेकर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। Vote Counting

उन्होंने मतगणना स्थल में पहुंचने के लिए बनाए गए प्रवेश एवं निकास द्वार का भी अवलोकन किय तथा मतगणना कक्षों, मतगणना दलों की ड्यूटी,अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग, मतगणना के लिए वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था, उदघोषणा स्थल, मीडिया सेंटर आदि की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। Vote Counting

विज्ञापन..

अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर देखी मतगणना की तैयारियों को..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने पिपरिया स्थित छत्तीसगढ़ वेयर हॉउस में स्थापित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसर का निरीक्षण किया। वही मतगणना की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां तत्काल पूरी कर ली जाएं। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गऐ दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्ट्रांग रूम की स्क्रीन पर निगरानी के लिए अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित किए गए निगरानी कक्ष का अवलोकन किया। Vote Counting

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी..
लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य स्थल का जायजा 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर स्थापित होने वाले मीडिया सेंटर स्थल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना स्थल के बाहर अनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया सेंटर की उचित व्यवस्था, कंट्रोल रूम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिला उपनिर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य जिला और निर्वाचन शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!