Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी..

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी..
लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतगणना कार्य के निर्बाध सम्पादन हेतु 4 जून को गणना सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र कमांक 73-खैरागढ़ के लिए निर्धारित मतगणना स्थल छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस पिपरिया, खैरागढ़ में निम्नांकित अधिकारियों को निम्नानुसार दायित्व सौंपा गया है।

इन्हे सौपी गई जवाबदारी..

इसी कड़ी में गेट क्रमांक-01 वन डिपो पर व्यवस्था सँभालने के लिए 3 अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें तहसीलदार गंडई सुश्री प्रीति लारोकर को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र कुमार डडसेना को अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना एजेन्ट के पहचान पत्र (रंग-सफेद) के आधार पर गणना हॉल में प्रवेश से पहले की जांच कर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर उपरांत प्रवेश दिलाने की जिम्मेदारी मिली है।

विज्ञापन..

पार्किंग और संकेतक की जिम्मेदारी यातायात प्रभारी को..

वही संकुल केन्द्र छुईखदान के शैक्षिक समन्वयक़ पिताम्बर राजपूत और शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र नंदेरा राजुदास मानिकपुरी की 01 काउंटर बनाकर मोबाईल एवं प्रतिबंधित सामग्रियों को सुव्यवस्थित रख-रखाव हेतु ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा काष्ठागार डिपो में पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात प्रभारी (पुलिस) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ.ग.) को अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना एजेन्टों के वाहन पार्किंग हेतु काष्ठागार डिपो में संकेतक एवं आवश्यक व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी मिली है। साथ ही नायब तहसीलदार गण्डई अमरदीप अंचल गेट क्रमांक-2, 3-द्वितीय सुरक्षा चक्र बाउंड्री के पास छोटा गेट पर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना एजेन्ट के पहचान पत्र (रंग-सफेद) के आधार पर गणना हॉल में प्रवेश से पहले की जांच कर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर उपरांत प्रवेश दिलाएंगे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसी तरह मुख्य सड़क मार्ग की ओर से गेट क्रमांक-4 के लिए नायब तहसीलदार गण्डई इंदराम चंद्रवंशी सेक्टर मजिस्ट्रेट और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ सुश्री नीलम सिंह राजपूत इसी गेट से गणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को पहचान पत्र के आधार पर गणना हॉल में प्रतिबंधित सामग्रियों की जांच करते हुए प्रवेश दिलाएंगी।

लोकसभा निर्वाचन-2024: मतगणना कार्य के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी..

इसके अलावा शैक्षिक समन्व्यक संकुल केन्द्र पिपरिया टोपचंद वर्मा और शैक्षिक समन्व्यक संकुल केन्द्र मदराकुही राकेश वर्मा गेट क्रमांक-04 पर ही 01 काउंटर बनाकर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के मोबाईल एवं प्रतिबंधित सामग्रियों को सुव्यवस्थित रख-रखाव करेंगे। इसके अतिरिक्त हेलीपेड ग्राउंड पिपरिया में पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायाता प्रभारी (पुलिस) खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई (छ.ग.) को गणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन पार्किंग हेतु हेलीपेड ग्राउण्ड पिपरिया में संकेतक एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएँगे।

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर हेतु कानून एवं व्यवस्था प्रभारी अधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..