छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर में घूम रहे गाये और बछड़ो पर लम्पि वायरस का प्रकोप देखा जा रहा था। जिससे अन्य पशुओं पर वायरस के फैलने की संभावना बढ़ने की आसंका से संबंधित पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी दी गई जिस पर पशु विभाग के टीम द्वारा मौके पर पहुच कर त्वरित गाय के बछड़े का इलाज किया गया।
पशु चिकित्सक डॉक्टर विकाश मेश्राम ने बताया कि पूरे ब्लॉक में लम्पि वायरस के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अभी साढे सत्रह हजार का डोज भेजा गया है और लगभग दस हजार पशुओं को गोटपॉक्स वैक्सीन लगाया जा चुका है। जहा जहा से सूचना मिल रही वहाँ युद्ध स्तर पर गांव गांव जाकर शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।


विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
