Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

प्रतिभा सम्मान समारोह में किया गया अंचल के प्रतिभाओं का सम्मान..

The talents of the region were honored at the Pratibha Samman ceremony.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाॅव// वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद के सेनानी डी.आर.आचला ने कहा कि विद्यार्थी हमारे देश व समाज के गौरव, धरोहर और मेरूदण्ड है। उन्होंने कहा कि हमारे छात्र-छात्राएॅ केवल विद्यार्थी ही नहीं, वरन् आने वाले भारत के नवनिर्माण के नींव के पत्थर हैं। श्री आचला ने कहा कि हमारे विद्यार्थी आज जितना सशक्त, संयमी एवं परिपक्व होंगे, हमारा आने वाला भविष्य भी उतना ही मजबूत एवं सशक्त होगा। श्री आचला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम गोपलिनचुवा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोण्डवाना समाज के युवा प्रभाग के संभागीय सलाहकार राजेन्द्र नेताम ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे, जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद चन्द्रेश ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी भानूप्रताप चुरेन्द्र सहित लिंकन साहू, रामकुमार ठाकुर, ताम्रध्वज सिन्हा, ओंकार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। ambagarh chauki

study point kgh

मुख्य अतिथि आचला ने विद्यार्थियों को समझाईश देते हुए कहा कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है। बस आवश्यकता है दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनके प्रश्नों का सरल एवं रोचक ढंग से जवाब देकर सभी को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र नेताम ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनकी उपस्थिति को कार्यक्रम के लिए गौरवपूर्ण बताया। ambagarh chauki

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     इसे भी पढ़ेंजवान आया नक्सलियों के लगाए बम की चपेट मे..

इस अवसर पर बालोद जिले के जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड बताते हुए उन्हें इस कालखण्ड का सदुपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो बुनियाद, जो संस्कार व्यक्ति को विद्यार्थी जीवन में प्रदान की जाती है। उसी के आधार पर व्यक्ति की जीवन की भावी ईमारत खड़ी की जाती है। श्री ठाकुर ने कहा कि देश एवं समाज को हमारे विद्यार्थियों से बड़ी आशा एवं अपेक्षाएं है, इसलिए हमारे विद्यार्थी कठिन मेहनत, त्याग एवं संयम को आत्मसात् करते हुए बड़े लक्ष्य की प्राप्ति कर अपने माता-पिता, अंचल, देश एवं समाज का नाम रौशन करें।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशापान एवं अन्य बुराइयों से दूर रहने की अपील की। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अर्जुन कुर्रे ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। ईमानदारी से मेहनत करने पर लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। जनपद पंचायत अम्बागढ़ चैकी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भानूप्रताप चुरेन्द्र ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ दी। फेसबुक में पाए हमारी खबर..पेज फालो करे. https://www.facebook.com/www.khabar24x7.in/

उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्य का निर्धारण करने तथा कठिन श्रम एवं लगन से उसे साकार करने को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा मंच में उपस्थित अधिकारियों से संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में प्रश्न पूछा गया।

इस अवसर पर अंचल के होनहार विद्यार्थियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भूपेन्द्र कोर्राम, महेश साहू, चैतराम कुंजाम, खोरबाहरा राम सिन्हा, महारू राम साहू, छगनलाल सिन्हा, चतुर सिंह कुंजाम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?