Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

चाकू बाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested the accused of stabbing in Khairagarh खैरागढ़ में चाकू करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
पुलिस गिरफ्त में आरोपी..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर में गोविंदा दही हांडी लूट कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त की रात 9 बजे के आसपास राजीव चौक खैरागढ़ में गोविंदा दही हांडी लूट का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान प्रार्थी अखिलेश पटेल पिता बाबूलाल को मारपीट कर चाकूबाजी की गई थी जिस पर खैरागढ़ पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 336/ 2024 धारा 296, 351(2),115(2) 118(1),3(5) भा.न्याय.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विज्ञापन..

पुलिस ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज एवं व्यक्तियों से पूछताछ किया गया दौरान सूत्र सूचना के आधार पर संदेही गोलू नेताम, भोला पटेल एवं उत्तम पटेल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने एवं गोलू नेताम द्वारा चाकू से मारपीट करना स्वीकार किये है आरोपी गोलू नेताम से घटना में उपयोग चाकू को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है।

Police arrested the accused of stabbing in Khairagarh खैरागढ़ में चाकू करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपी 1 कृष्णा उर्फ गोलू नेताम पिता अगनु नेताम उम्र 23 वर्ष वार्ड 11 धरमपुरा खैरागढ़ 2 उत्तम पटेल पिता आनन्द उम्र 21 साल वार्ड नं 18 तुरकारीपारा खैरागढ़ 3 भोला उर्फ भोजराम पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल वार्ड नं 08 तुरकारीपारा खैरागढ़ विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स