छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर // जिले में धर्मांतरण के मामले को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। भुइंहर समाज के सात परिवारों के कथित धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत
एसपी को दिया ज्ञापन
इस मामले में भुइंहर समाज के लोगों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
समाज के सात परिवार को धर्मान्तरण कराने का है आरोप
भुइंहर समाज के लोगों का आरोप है कि मनोरा विकासखंड के अजधा चर्च में फादर – पास्टर द्वारा सात भुइंहर परिवारों का धर्मांतरण कराया गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए समाज के प्रमुख लोगों ने संबंधित दस्तावेजों की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए चर्च का बपतिस्मा रजिस्टर जब्त कर जांच करने का अनुरोध किया गया है।
भुइंहर समाज का आरोप है की बिना प्रशासन की जानकारी और अनुमति भुइंहर समाज के लोगों का गैरकानूनी तरीके से धर्मान्तरण कराया गया है। भुइंहर समाज के राजेन्द्र चौराठ के शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाए जाने पर भी समाज के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। Complaint against Church Father Pastor on Charges of Conversion
आंदोलन की चेतावनी
भुइंहर समाज ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।