Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत

Complaint against church father-pastor on charges of conversion धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर // जिले में धर्मांतरण के मामले को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। भुइंहर समाज के सात परिवारों के कथित धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत

एसपी को दिया ज्ञापन 

इस मामले में भुइंहर समाज के लोगों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

विज्ञापन..

समाज के सात परिवार को धर्मान्तरण कराने का है आरोप 

भुइंहर समाज के लोगों का आरोप है कि मनोरा विकासखंड के अजधा चर्च में फादर – पास्टर द्वारा सात भुइंहर परिवारों का धर्मांतरण कराया गया है। इस पर नाराजगी जताते हुए समाज के प्रमुख लोगों ने संबंधित दस्तावेजों की जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए चर्च का बपतिस्मा रजिस्टर जब्त कर जांच करने का अनुरोध किया गया है।Complaint against church father-pastor on charges of conversion धर्मांतरण के आरोप में चर्च के फादर- पास्टर के खिलाफ शिकायत

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

भुइंहर समाज का आरोप है की बिना प्रशासन की जानकारी और अनुमति भुइंहर समाज के लोगों का गैरकानूनी तरीके से धर्मान्तरण कराया गया है। भुइंहर समाज के राजेन्द्र चौराठ के शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाए जाने पर भी समाज के लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। Complaint against Church Father Pastor on Charges of Conversion

आंदोलन की चेतावनी 

भुइंहर समाज ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश