Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

गर्भवती महिला का डायल 112 वाहन में ही कराया सुरक्षित प्रसव

गर्भवती महिला का डायल 112 वाहन में ही कराया सुरक्षित प्रसव
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान// जिले में संचालित डायल 112 वाहन सेवा के लिए सभी जरूरतमंद आम जनता को आपातकाल स्थिति में प्राथमिकता से सेवा देने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी बीच डायल 112 को छुईखदान के ग्राम खैरी से महिला संबंधित सूचना मिली, जिस पर डायल 112 के कर्मचारियों के द्वारा सूचना पर ग्राम खैरी जाकर इवेंट अनुसार गर्भवती महिला प्रभा निषाद पति दिलीप निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी खैरी को उनके परिजन के साथ छुईखदान अस्पताल जाने निकले थे कि रास्ते में अचानक महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गया।

विज्ञापन..

 जिस पर अस्पताल दूर होने व आपातकालीन कठिन परिस्थिति होने से डायल 112 के कर्मचारियों ने सूझबूझ से बीच रास्ते में वाहन को रोक कर परिजनों एवं मितानिनों की मदद से गर्भवती महिला का 112 वाहन अंदर ही प्रसव कराया। महिला के द्वारा लड़का बच्चा को सुरक्षित जन्म दिया गया। इसके बाद दोनों जच्चा-बच्चा को सरकारी अस्पताल छुईखदान ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डायल 112 पुलिस कर्मचारियों की सूझबूझ भरी मानवीय पहल से परिजनों में खुशी का माहौल है। उक्त पहल में डायल 112 के आरक्षक रमेश जंघेल, चालक कोमल पटेल एवं राजेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।गर्भवती महिला का डायल 112 वाहन में ही कराया सुरक्षित प्रसव




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी