छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ( Vice Chancellor) ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को कुल सचिव का प्रभार सौपा गया है।
माह भर पहले ही विश्वविद्यालय में कुलपति रही ममता चंद्राकर ( Mamata Chandrakar ) को हटाकर राज्य शासन ने हटाया था और दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ( Divisional Commissioner ) को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा था।
संभागायुक्त राठौर के कुलपति का प्रभार लेने के बाद से ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ( IKSVV ) में कई उथल पुथल शुरू हो गए शुरू है। और कुलसचिव नियुक्त की गई प्रोफेसर नीता गहरवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए कुलसचिव की नियुक्ति होने तक अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभारी कुलसचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।