Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ने दिया इस्तीफा..अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौपा गया प्रभार

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ( Vice Chancellor) ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को कुल सचिव का प्रभार सौपा गया है।

 

Sachin patel study point

माह भर पहले ही विश्वविद्यालय में कुलपति रही ममता चंद्राकर ( Mamata Chandrakar ) को हटाकर राज्य शासन ने हटाया था और दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ( Divisional Commissioner ) को संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपा था।खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ने दिया इस्तीफा खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौपा गया प्रभार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में स्नातक/स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के नियमित कक्षाओं के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश पंजीयन शुरू हो चुका है। प्रवे

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ने दिया इस्तीफाखैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौपा गया प्रभार
प्रेम कुमार पटेल,अपर कलेक्टर व प्रभारी कुलसाचिव

संभागायुक्त राठौर के कुलपति का प्रभार लेने के बाद से ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ( IKSVV ) में कई उथल पुथल शुरू हो गए शुरू है। और कुलसचिव नियुक्त की गई प्रोफेसर नीता गहरवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए कुलसचिव की नियुक्ति होने तक अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को प्रभारी कुलसचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलसचिव ने दिया इस्तीफा खैरागढ़ अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौपा गया प्रभार




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!