Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

इकरा फाउंडेशन ने समाज के कुल 143 जरूरतमंद छात्रों को किया पाठ्य सामग्री का वितरण

इकरा फाउंडेशन ने समाज के कुल 143 जरूरतमंद छात्रों को किया पाठ्य सामग्री का वितरण
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नगर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही संस्था इकरा फाउंडेशन द्वारा विगत दिनों डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शाला के विज्ञान भवन (गैलरी) में जिला मुस्लिम समाज केसीजी के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत कुल 143 जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कॉपी -पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ.अनम फातिमा उपस्थित रही. कार्यक्रम में विशेष रूप से इकरा फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर एवं नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील क़ुरैशी, समाज के वरिष्ठ फारुख मेमन, जामा मस्जिद खैरागढ़ के सदर अरशद हुसैन, कोषाध्यक्ष समसुल होदा खान, सचिव मो. याहिया नियाज़ी, अमलीडीह मस्जिद के सदर इमाम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी रिजवान मेमन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रियाज़ुद्दीन कादरी, प्रवक्ता हाज़ी ज़ाहिद अली, हाज़ी मुर्तज़ा खान, शबाना बेगम व ज़हीन खान उपस्थित रहे. कार्यक्रम में इकरा फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.अनम फातिमा की मौजूदगी में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री (कॉपी-पुस्तक) का वितरण किया गया. 

जीवन में सफलता की एकमात्र कुंजी शिक्षा है- अनम

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनम फातिमा ने बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता की एकमात्र कुंजी शिक्षा है और आप अच्छे से पढ़ोगे तो आगे भी बढ़ोगे और अपने जीवन में कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी बनोगे. अनम ने कहा कि आप लोग हमेशा अनुशासन में रहकर सभी के साथ अच्छा व्यवहार भी रखें और पढ़ाई में कड़ी मेहनत कर परिवार और समाज की उन्नति में अपना योगदान दें. उन्होंने बच्चों से कहा कि ज्यादा मोबाईल चलाना भी एक प्रकार का नशा है इसलिए मोबाईल का इस्तेमाल कम करने की नसीहत दी और इकरा फाउंडेशन द्वारा निःस्वार्थ भावना से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्यों की तारीफ भी की और इकरा फाउंडेशन को हर अच्छे कार्यों में भविष्य में हरसंभव सहयोग करने की बात कही और अंत में बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं भी एक सामान्य परिवार से हूं पर मेरे परिवार ने मुझ पर भरोसा कर मुझे दिल्ली में पढ़ने भेजा और आज मैं सफल होकर यहां हूं.

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

मां-बाप की बात मानें, शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छे से पढ़ाई करें- फारुख

कार्यक्रम में मौजूद समाज के वरिष्ठ फारुख मेमन ने बच्चों से कहा कि आप लोग अपने मां-बाप की बात मानें और शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छे से पढ़ाई करें. उन्होंने सभी बच्चों को कामयाब होने के लिए ईमानदारी से मेहनत करने की नसीहत दी.

 

2019 से शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत बेहतर कार्य कर रही इकरा फाउंडेशन- खलील 

इसके पूर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इकरा फाउंडेशन सन 2019 से शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत बेहतर कार्य कर रही है और हमारा मकसद शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह की परेशानी होने पर हर जरूरतमंद बच्चे की जितना हो सके उतना हरसंभव मदद करना है.

 

सरकारी स्कूल में पढ़कर खुद को कमतर ना समझे : याहिया

इकरा फाउंडेशन के सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चों से कहा कि केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा भी सरकारी स्कूल में पढ़े है पर आज खुद की मेहनत से वो इतने बड़े पद पर पहुंचे है इसलिए आप लोग सरकारी स्कूल में पढ़कर खुद को कभी भी किसी से कमतर ना समझे, ईमानदारी से आप मेहनत करोगे तो कामयाब जरूर होंगे. 

 

जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व- शमशुल 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए इकरा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष शमशुल होदा खान ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है इसलिए आप सभी बच्चे पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करें. उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।इकरा फाउंडेशन ने समाज के कुल 143 जरूरतमंद छात्रों को किया पाठ्य सामग्री का वितरण

 

छात्रों को दिक्कत न हो इसलिए छुईखदान, नर्मदा व गंडई-पंडरिया में जाकर किया वितरण 

इकरा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छात्रों और उनके परिजनों को आने में दिक्कत न हो इसलिए छुईखदान, नर्मदा व गंडई-पंडरिया में खुद ही जाकर वहां पर भी समाज के जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया और खैरागढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर पिपरिया, अमलीडीह और आसपास के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

छुईखदान में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री के वितरण के दौरान जिला मुस्लिम समाज अध्यक्ष सज्जाक खान, सदर शेख निजामुद्दीन, हाज़ी युसुफ सोलंकी, शेख इमरान, शेख आज़म, हाज़ी शेख आमिर रज़ा, अशरफ खान, अमजद खान, दादु खान, अकरम खान, शोऐब अहमद खान, फ़ैज़ खान, इरफान खान व आफरीदी खान मौजूद रहे वही नर्मदा में कापी- पुस्तक वितरण के दौरान हाजी कलाम खान, मिर्ज़ा असलम बेग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शब्बीर खान व ईद मोहम्मद मौजूद रहें.

वही इसी तरह गंडई में समाज के बच्चों को निःशुल्क कॉपी-पुस्तक वितरण करने के दौरान वहां के सदर व जिला मुस्लिम समाज के महामंत्री जाबिद खान, समाज के वरिष्ठ अय्यूब कुरैशी, शेख कलीम खान, मोहम्मद ईशहाक, वाहिद व शब्बीर अली उपस्थित रहें.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!