छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी// साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।
अम्बागढ़ चौकी जिला साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए और साहू समाज के संगठन की सराहना करते हुए समाज को आगे ले जाने की बात कही।
मोहला- मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिला के गठन होने के बाद से जिला व ब्लॉक में गृहमंत्री का प्रथम आगमन रहा।
कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंग साहू तेलघानी अध्यक्ष संदीप साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव शाह के साथ ही भारी संख्या में साहू समाज के लोगो की उपस्थिति रही।
#ambagarhchauki