छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // भीषण गर्मी में सूरज ने अपना रौद्र रुप दिखा रहा इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए स्कूली बच्चो को राहत देते छत्तीसगढ़ में 16 जून को खुलने वाले स्कूल के पट अब 26 जून से खुलेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आज यह निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में स्कूल खोलने से बच्चों को काफी परेशानी होगी और उनके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
सीएम ने अधिकारियों को स्कूलों में 26 जून तक बंद रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि राज्य में गर्मी की छुट्टियों के बाद कल 15 जून से स्कूल खुलने वाले थे। इसे लेकर अभिभावकों में काफी चिंता थी। राज्य के कई जिलों में गर्म हवा और लू चल रही है। ऐसे में स्कूल खोलने से छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता था। इसलिए सीएम ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया।
राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को 26 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। अब सरकारी और निजी स्कूल 27 जून को खुलेंगे। सीएम ने कहा कि गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए 27 जून से स्कूल खोला जाना बेहतर होगा। रायपुर, बिलासपुर सहित कई जगह तापमान 40 के पार पहुंच गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ से पहले यूपी और मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें: CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त
ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 16 जून से 25 जून तक बढ़ायी..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के दिए गए निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है। ग्रीष्म कालीन अवकाश की अवधि 16 जून से 25 जून तक बढ़ा दी गई है। स्कूल 26 जून से प्रारंभ होंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य शासन ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में 16 जून 2023 से 25 जून 2023 तक वृद्धि करता है। प्रदेश में शालाएं 26 जून 2023 से प्रारंभ होंगी।