Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त

CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार राशन कार्ड वालों को सीधे राशन दुकान जाकर अपना आधार नंबर के साथ थम्ब देकर बताना होगा कि जिसे राशन सही लोगो को ही मिल रहा है।  ऐसा 30 जून तक KYC नहीं किया तो पहले तो चावल देना बंद किया जाएगा। इसके बाद भी सत्यापन ( KYC ) नहीं कराया तो कार्ड ही निरस्त कर दिया जाएगा।

74 लाख राशन कार्ड के 2.65 करोड़ लोगों का फिजिकल वैरीफिकेशन

छत्तीसगढ़ में एपीएल और बीपीएल 74 लाख 61 हजार 627 राशन कार्ड एक्टिव है। इसमें 65 लाख से ज्यादा बीपीएल कार्ड हैं, यानी गरीब परिवारवालों के। सभी कार्डों में दर्ज सदस्यों की संख्या 2.65 करोड़ से भी ज्यादा है। यानी इन सभी लोगों को राशन दुकान जाकर अंगूठे का निशान देना होगा। इसमें जो भी सदस्य अंगूठे का निशान नहीं लगाएगा उसका नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा।

study point kgh

दरअसल केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोर पीडीएस में वन नेशन-वन कार्ड के तहत सभी राशन कार्ड की जांच की जाए। इससे यह पता चलेगा कि राशन सही घरों में जा रहा है या नहीं। केंद्र सरकार की चिट्ठी के बाद से ही हड़कंप मच गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दो जगह पर चल रहे कार्ड की होगी पहचान..लाखों की संख्या में होने का अनुमान

खाद्य विभाग के अफसरों का कहना है कि कोर पीडीएस सिस्टम लागू होने के बाद लोग एक जिले में कार्ड बनवाने के बाद दूसरे जिले में भी कार्ड बनवा लेते हैं। नियमानुसार पहले जिले का कार्ड सरेंडर कराना होता है। लेकिन छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सरेंडर करने वालों की संख्या 5 फीसदी भी नहीं है। इस नए केवाईसी सिस्टम से ऐसे कार्ड की भी पहचान हो जाएगी जो एक नाम से दो जगह पर चल रहे हैं। ऐसे लोग कार्ड सरेंडर नहीं भी करते हैं तो बायोमीट्रिक पहचान से एक जिले से कार्ड हटा दिया जाएगा। ऐसे कार्ड भी लाखों की संख्या में होने का अनुमान है। कोरोना के समय सबसे ज्यादा बीपीएल कार्ड बने हैं। इस समय बिना किसी वैरिफिकेशन के कार्ड जारी हो रहे थे। इसलिए माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा इसी समय के बने कार्ड निरस्त होंगे।CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त

2.65 करोड़ के लगेंगे अंगूठे, जमा होगा आधार कार्ड

राशन कार्ड के प्रकार  राशन कार्ड की संख्या  सदस्यों की संख्या
छत्तीसगढ़ में कुल राशन कार्ड 74 लाख 61 हजार 627 2 करोड़ 65 लाख 91 हजार 765
एपीएल राशन कार्ड 8 लाख 89 हजार 294 28 लाख 67 हजार 565
प्राथमिकता कार्ड 50 लाख 54 हजार 885 1 करोड़ 94 लाख 53 हजार 791
अंत्योदय कार्ड 14 लाख 65 हजार 011 42 लाख 17 हजार 009 

(बाकी कार्ड अन्य कैटेगरी के हैं)



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 

source: bhaskar


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?