छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक (डाकिया)संघ मंगलवार 12 दिसंबर से बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए है। गंडई नगर स्थित उप डाक घर के सामने लगभग 40 से अधिक जीडीएस के कर्मचारी पोस्ट ऑफिस खुलने से देर शाम तक हड़ताल में बैठे रहे।
ये है डाक सेवकों की मांग..
डाक सेवकों का मुख्य मांग था कि जीडीएस के कर्मचारियों को नियमित सिविल सेवक का दर्जा दिया जाय, चिकित्सा सुविधा दिया जाए साथ ही पदोन्नति सहित ग्रेजुएटी एवम अन्य सभी जरूरी सभी लाभ दिया जाय।
बता दे कि ख़ैरागढ़ सब डिविजन पोस्टल डिपार्टमेंट के अंतर्गत 3 सब ऑफिस है जिसमे ख़ैरागढ़,छुईखदान, गंडई आता है आज गंडई स्थित डाकघर के सामने गंडई के अंतर्गत आने वाले 40 डाकघरो के 80 जीडीएस अर्थात ग्रामीण डाक सेवक बेमुद्दत हड़ताल में बैठे है।
बुंदेली पोस्ट आफिस में पदस्त डाक सेवक मिलनदान मानिकपुरी ने बताया कि हमारा काम 3 से 5 घण्टे का है पर हमें 8 घण्टे से अधिक समय तक काम करना पड़ता है और तनख्वाह मिलता है 3 से 5 घण्टे का ।10 से 20 किमी डाक बाटने आना जाना होता है कम समय मे पूरा नही हो सकता इसलिए प्रतिदिन नियत समय से अधिक समय तक काम करना पड़ता है इसलिए शासन से हमारी मांग है कि हमे 8 घण्टे का ड्यूटी दिया जाय और 8 घण्टे का तनख्वाह दिया जाय।
अतरिया के डाक घर में पदस्थ पोस्ट मास्टर के पद में पदस्थ समीर मोहम्मद ने बताया कि डाक सेवक संघ के विभिन्न मांगों को लेकर आज हम लोग हड़ताल में बैठे हमारी मांग है की समान कार्य समान वेतन,क्योकि हमे काम अधिक दिया जाता है और वेतन न के बराबर मिलता है इससे पहले भी हमने हड़ताल किया था पर मांग पूरी नही हुई थी आज से पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हम सभी बैठ गए है।